सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र दुबे के परिवार के मृत सदस्यों को पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि.... चिकित्सालय में मिले उपेन्द्र दुबे से.... जल्द स्वस्थ होने ईश्वर से की कामना....
Superintendent of Police paid tribute dead members Surajpurs senior journalist family




...
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने सड़क दुर्घटना में सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो जाने पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए मृत आत्मा की शांति की कामना की है उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग में सक्रिय रूप से कार्यरत नवीन दुबे का आज प्रातः सड़क दुर्घटना में आकस्मिक जाना अत्यन्त दुखदाई है। साथ में उनकी माताजी व दादी का भी देहावसान हुआ है। ईश्वर इन सबकों अपने श्री चरणों में स्थान दें। कल ही तो हंसते मुस्कुराते साथ होली खेली थी, रंगो से भरा उसका चेहरा याद आ रहा है। अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। नवीन के पिता वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र दुबे से अभी मैंने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें।