भीलवाड़ा एसपी के संग पुलिस के अधिकारियों ने खेली होली

भीलवाड़ा एसपी के संग पुलिस के अधिकारियों ने खेली होली

भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने सभी शहर वासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है। एसपी सिधू ने अपील की है कि आप सभी लोग होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं। होली यानी रंगो का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है। इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना चाहिये। कोई व्यक्ति व वर्ग ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को आघात पहुंचे और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। एसपी आदर्श सिधू ने बताया कि, पुलिसकर्मियों द्वारा होलिका दहन व धुलंडी के दिन अपना फर्ज पूरे दिन ड्यूटी के रूप में निभाया ताकि पूरे शहर के लोग सुख-शांति से होली का यह त्यौहार मना सके, वहीं इस वर्ष तो शब-ए-बारात भी होली के दिन ही थी तो पुलिसकर्मियो ने दिन और रात एक कर दिए ताकि दोनों त्यौहार पर शहर में सुख शांति कायम रह सके, वहीं एसपी ने बताया कि, होली पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति या वर्ग शांति व्यवस्था बनाये रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा। पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा धुलंडी के अगले दिन शनिवार को एसपी आवास पर स्नेह मिलन का आयोजन किया गया, सभी अधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर, गले मिलकर एवं मुंह मीठा कर होली की बधाई दी।

एसपी के संग भाजपा नेताओं ने खेली होली

भीलवाड़ा शहर व जिले में बढ़ती अपराधिक, सांप्रदायिक घटनाओं, बिगड़ती कानून व्यवस्था के संदर्भ में भाजपा नेता एसपी आवास पर ज्ञापन देने पहुंचे थे, ज्ञापन कार्यक्रम के बाद जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को गुलाल लगाकर होली की बधाई भी दी।