CG- 3 की मौत: रफ्तार का कहर.... दर्दनाक सड़क हादसा.... ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार.... दो की मौके पर ही मौत.... एक ने रास्ते में तोड़ा दम.... कार के उड़े परखच्चे......

Three people died road accident speeding car rammed into a parked truck swift car National Highway

CG- 3 की मौत: रफ्तार का कहर.... दर्दनाक सड़क हादसा.... ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार.... दो की मौके पर ही मौत.... एक ने रास्ते में तोड़ा दम.... कार के उड़े परखच्चे......

...

Korba News: कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसे (road accident) में तीन की मौत (death of three) हो गई। खड़ी ट्रक (truck) से तेज रफ्तार कार (car) टकरा (collide) गई। मौके पर 2 की मौत हो गई। 1 ने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसा (accident) अंबिकापुर-कटघोरा नेशनल हाइवे (Ambikapur-Katghora National Highway) में लमना के समीप हुआ। 

 

घटना में उदयपुर के शिक्षक (teacher) रमेश सिंह, पेट्रोल पंप संचालक, ट्रांसपोर्टर व ठेकेदार पंकज झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य को जिला अस्पताल (district hospital) उपचार के लिए भेजा जा रहा था। पर उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया (died on the way)। सभी रायपुर (Raipur) से वापस अंबिकापुर (Ambikapur) लौट रहे थे। 

 

मृतक पंकज झा रहने रायपुर (Raipur) के रहने वाले बताए जा रहे। मैनपाट (Mainpat) में स्वदेश दर्शन योजना के तहत पर्यटन ग्राम विकास का कार्य भी वही करा रहे थे। यह घटना बांगो थाना क्षेत्र (Bango Police Station Area) के अंतर्गत हुई है। 

 

उदयपुर (Udaipur) से स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार (swift car) का ट्रक (truck) से जबरदस्त टक्कर (Collision) हो गया। इस हादसे (accident) में कार (swift car) में सवार दो शख्स की जहां मौके पर ही मौत (death on the spot) हो गयी। 

 

वही एक अन्य गंभीर रूप से घायल (severely injured) शख्स ने अस्पताल (Hospital) ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया (died on the way)। मृतको में 2 रायपुर के निवासी (residents of raipur) है, जबकि एक शख्स उदयपुर (Udaipur) का रहने वाला था।