CG VIDEO ब्रेकिंग: सत्ता के नशे में कांग्रेस नेता ने किया वर्दी का अपमान.... ट्रैफिक पुलिस से बीच सड़क पर की गुंडागर्दी.... कॉन्स्टेबल को धमकाते हुए बोले, ‘जानता नहीं मैं कौन हूँ’.... की मारपीट.... मोबाइल छीना.... देखें VIDEO......

CG VIDEO ब्रेकिंग: सत्ता के नशे में कांग्रेस नेता ने किया वर्दी का अपमान.... ट्रैफिक पुलिस से बीच सड़क पर की गुंडागर्दी.... कॉन्स्टेबल को धमकाते हुए बोले, ‘जानता नहीं मैं कौन हूँ’.... की मारपीट.... मोबाइल छीना.... देखें VIDEO......

बिलासपुर। श्रीकांत वर्मा मार्ग पर सत्ता की गर्मी में सारी शालीनता शिष्टाचार व्यवहार भूल कर रेल्वे क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती ठारवानी ने ड्युटी कर रहे ट्रेफ़िक सिपाही राम कुमार रजक जमकर बत्तमीजी की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती ठारवानी की बदसलूकी का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें वे सिपाही को गालीयाँ देते और थप्पड़ मार देने की धमकी देते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं। सरेराह पुलिस का जवान गिड़गिड़ाता रहा और कांग्रेसी नेता उसकी पिटाई और बेइज्जती करता रहा। सत्ता का नशा जब सर चढ़कर बोलता है तो फिर ना तो कानून का लिहाज होता है और ना ही वर्दी का। 

रोज की तरह श्रीकांत वर्मा मार्ग पर भी वाहनों की जांच चल रही थी, जहां ट्रैफिक आरक्षक रामकुमार भी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान यहां से रेलवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी रॉन्ग साइड से अपनी दुपहिया वाहन से गुजरे, जिसे नियम का हवाला देते हुए आरक्षक ने रोक लिया। बस इसी से मोती थारवानी उखड़ गए। उन्हें लगा कि आखिर एक मामूली आरक्षक की हिम्मत कैसे हुई उनके जैसे सत्ताधारी दल के इतने महान नेता को रोकने की। खुद को कानून से भी ऊपर समझकर इसके बाद तो मोती थारवानी ने सारी हदें पार कर दी। 

पहले तो उन्होंने आरक्षक का मोबाइल छीन लिया। फिर उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देने ल।गे आरक्षक का मोबाइल लूटकर जब मोती थारवानी वहां से जाने लगे तो आरक्षक रामकुमार ने बड़ी भद्रता और और लाचारी से अपना मोबाइल मांगा। इतने भर से अपना आपा खो कर मोती थारवानी ने आरक्षक पर हाथ उठा दिया। श्रीकांत वर्मा मार्ग पर इस घटना के चश्मदीद लोगों ने इसकी वीडियो बना दी और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। 

मोती थारवानी विधायक शैलेश पांडे के करीबी माने जाते हैं और रेलवे क्षेत्र में इनके कई होर्डिंग लगे हुए हैं। सत्ताधारी दल का हिस्सा होने के कारण मोती थारवानी को लगता है कि वो कानून कायदे से ऊपर है और उन पर ट्रैफिक के नियम भी लागू लागू नहीं होते। शायद इसीलिए वे बार-बार आरक्षक को धमकाते हुए कह रहे थे कि तू जानता है कि मैं कौन हूं ? कभी वर्दी उतरवा लेने की तो कभी पिटाई करने की धमकी देते मोती थारवानी की यह करतूत वायरल हो गई।

देखे वीडियो