VIDEO: संसद में घुसा चूहा.... चूहे को देख मची भगदड़.... संसद की कार्यवाही के बीच 'अनचाहे मेहमान' को देख स्पीकर की निकली चीख.... कुर्सी छोड़ भागे सांसद.... भागते-चीखते नजर आए सांसद.... देखें हाहाकार का VIDEO.....

VIDEO: संसद में घुसा चूहा.... चूहे को देख मची भगदड़.... संसद की कार्यवाही के बीच 'अनचाहे मेहमान' को देख स्पीकर की निकली चीख.... कुर्सी छोड़ भागे सांसद.... भागते-चीखते नजर आए सांसद.... देखें हाहाकार का VIDEO.....


डेस्क। संसद का एक वीडियो वायरल हुआ है। स्पेन में एक ससंद सत्र के दौरान वहां एक चूहा घुस आया। जिसके बाद संसद का माहौल ही पूरी तरह से बदल गया। कुछ लोग चूहे को ढूंढने में लग गए तो कई खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इतना ही नहीं, सत्र का संचालन कर रही रिजनल स्पीकर भी चूहे की मौजूदगी से घबरा गई और उनके मुंह से जोर की चीख निकल गई, जिसे रोकने के लिए वह मुंह पर हाथ भी रखती नजर आ रही है। 

 

 

इंटरनेट की दुनिया में धूम मचा रहे इस वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र ने लिखा, “उन्हें एक बिल्ली की ज़रूरत है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि संसद में लोग एक चूहे से इतना डर गए सोचिए इनके सामने अगर शेर जैसा कोई खूंखार जानवर आ जाए तो सबका क्या हाल होगा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को रॉयटर्स ने शेयर किया है। इसके साथ ही कई और यूजर्स ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए इसे लोगों के साथ साझा किया।

 


स्पेन की अंडालूसीया संसद का वीडियो है, जिसमें एक चूहे के घुस जाने से हंगामा मच गया। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा- एक चूहे ने स्पेन में अंडालूसिया के संसद सत्र को बाधित किया। अब अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस क्लिप को शेयर किया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक चूहा स्पेन में अंडालूसीया की संसद में कहर ढाता दिख रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि चूहे को देखते ही सब सांसद कैसे भाग खड़े हुए। 

 

 

देखें वीडियो