VIDEO: निलंबन खत्म हुआ तो दारोगा ने ‘दिलबर दिलबर’ गाने पर किया डांस.... हरकत से बाज नहीं आए सब-इंस्पेक्टर.... 'होश न खबर है' गाने पर थिरकने वाले दारोगा दोबारा सस्पेंड.... देखें VIDEO......

VIDEO: निलंबन खत्म हुआ तो दारोगा ने ‘दिलबर दिलबर’ गाने पर किया डांस.... हरकत से बाज नहीं आए सब-इंस्पेक्टर.... 'होश न खबर है' गाने पर थिरकने वाले दारोगा दोबारा सस्पेंड.... देखें VIDEO......

डेस्क। पाकिस्तान के एक दारोगा को बॉलीवुड के गाने पर डांस करना भारी पड़ गया। कराची के लियाकताबाद पुलिस स्टेशन में आबिद शाह सब-इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात हैं। आबिद शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया से ही ये वीडियो पुलिस के आला अफसरों तक पहुंच गया। फिर उन्होनें वीडियो में 'होश न खबर है' गाने पर थिरकने वाले दारोगा की खबर लेने में देर नहीं लगाई। सब इंस्पेक्टर आबिद शाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। 

 

बड़ी दिलचस्प बात वो है कि जिसकी वजह से आबिद शाह और दोस्तों की ओर से ये जश्न मनाया जा रहा था, आबिद शाह का पहले भी किसी और आरोप के चलते निलंबन हुआ था। निलंबन खत्म होकर आबिद शाह की ड्यूटी पर बहाली हुई थी और वे काफी खुश थे। इसी खुशी में आबिद शाह और दोस्त बॉलीवुड के गाने पर थिरक रहे थे। 

 

उसी मौके का वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो गया। आबिद शाह को क्या पता था कि एक और निलंबन उसका इंतजार कर रहा है। आबिद शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में आबिद शाह सादे कपड़ों में अपने दोस्तों के साथ बॉलीवुड के हिट गाने 'दिलबर, दिलबर, होश न खबर है' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। 

 

देखें वीडियो