हिरण की 30 फीट लंबी छलांग VIDEO: हिरण की छलांग.... एक उड़ान में पार की पूरी सड़क.... देखकर भौचक्के रह गए लोग.... इस नेशनल पार्क का रोमांचक नजारा.... देखें VIDEO कैसे 10 फीट ऊंचा कूदकर एक ही छलांग में पार की पूरी सड़क.......

हिरण की 30 फीट लंबी छलांग VIDEO: हिरण की छलांग.... एक उड़ान में पार की पूरी सड़क.... देखकर भौचक्के रह गए लोग.... इस नेशनल पार्क का रोमांचक नजारा.... देखें VIDEO कैसे 10 फीट ऊंचा कूदकर एक ही छलांग में पार की पूरी सड़क.......

...

डेस्क। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान भी एमपी के नेशनल पार्कों में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पेंच नेशनल पार्क में भी नए साल के अवसर पर छुट्टियों के दिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इस दौरान उन्हें जंगली जानवरों के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। छिंदवाड़ा स्थित पेंच नेशनल पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को पर्यटकों ने शूट किया है। वायरल वीडियो में एक हिरण ने ऊंची छलांग लगाई है। वहां मौजूद पर्यटकों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया है। हिरण की इतनी ऊंची छलांग एमपी में हाल के दिनों में शायद ही कोई देखा होगा। हिरण की इतनी लंबी छलांग को देखकर शायद आप यकीन नहीं कर पाएंगे। 

मगर वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक हिरण तलाब की तरफ से आता है। सड़क के करीब पहुंचने से पहले ही वह उस पार जाने के लिए छलांग लगा देती है। हिरण हवा में करीब 10 फीट की ऊंचाई तक ऊपर जाता है और 30 फीट लंबी पूरी सड़क एक झटके में पार कर जाती है। बताया जा रहा है कि पेंच नेशनल पार्क में इन दिनों पर्यटक खूब पहुंच रहे हैं। इस दौरान हिरण का एक झुंड उनके सामने से गुजर रहा था। पर्यटकों को देखकर हिरण इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान यह हिरण अकेले वहां पड़ गया था। पर्यटकों को देखकर वह डर गया और ऊंची छलांग लगा दी। अकेले पड़े हिरण का वीडियो लोग पहले से बना रहे थे। 

इस दौरान हिरण का छलांग लगाते हुए वीडियो कैमरे में कैद हो गया। पेंच नेशनल पार्क में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है। पर्यटक ग्रुप में जंगली जानवरों को देखने पहुंच रहे हैं। जानवरों को सामने देखते ही पर्यटक उनका वीडियो और फोटो लेने लगते हैं। ऐसे में जंगली जानवरों की अटखेलियां या उछल-कूद भी देखने को मिल रही हैं। नए साल के मौके पर यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या 1500 के करीब पहुंच गई थी। हालांकि पर्यटकों का आना अभी भी लगा हुआ है। शिकारी से बचने की कोशिश में या डर की स्थिति में हिरण 30 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकते हैं।

देखें वीडियो