Alert! यहां मिला कोरोना का नया वैरिएंट.... ओमिक्रॉन के 2 सब वैरिएंट्स से मिलकर बना.... जानिए नए वैरिएंट के लक्षण और कितना है खतरनाक?.....
New variant of Corona Consisting 2 sub-variants Omicron 2 cases found




...
New variant of Corona: चीन में कोरोना संक्रमण की वजह से एक बार फिर से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है। फिलहाल इसका कोई ऑफिशियल नाम नहीं रखा गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया है। इजराइल नए वैरिएंट पर नजर बनाए हुए है। इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि देश में वायरस का एक नया वैरिएंट डिटेक्ट किया गया है। इसने अब तक दो लोगों को अपनी चपेट में लिया है। बेन गूरियन एयरपोर्ट में कोरोना जांच होने पर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल नाचमैन एश ने कहा कि संभव है कि यह वैरिएंट इजराइल में ही ईजाद हुआ हो। हालांकि, अभी इस पर और रिसर्च की जरूरत है। इजराइल के हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए वैरिएंट से कोरोना लहर आने की आशंका बेहद कम है। डॉ. सलमान जारका के अनुसार, अलग-अलग वैरिएंट्स का कॉम्बिनेशन ज्यादा संक्रामक या घातक साबित नहीं होता है। चीन में 'जीरो कोविड पॉलिसी' पर सख्ती से अमल के बाद भी कोरोना बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है। इसका कारण 'स्टेल्थ वैरिएंट' यानी ओमिक्रॉन के BA.2 सब वैरिएंट को माना जा रहा है।