ब्रेकिंग न्यूज़: ग्रामीण क्षेत्र में होली के पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने निकाला फ्लैग मार्च........ सभी जगहों पर रहेंगी पुलिस की पैनी नजर...... सभी गांव में शांति पूर्वक होली मानने को किया गया आग्रह.......

ब्रेकिंग न्यूज़: ग्रामीण क्षेत्र में होली के पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने निकाला फ्लैग मार्च........ सभी जगहों पर रहेंगी पुलिस की पैनी नजर...... सभी गांव में शांति पूर्वक होली मानने को किया गया आग्रह.......
17/मार्च/2022 दुर्ग: दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बी एन मीणा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आनन्द साहू,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर उतई थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडे चौकी मचांदुर प्रभारी श्याम सिंह नेताम अंडा थाना प्रभारी श्रुति सिंह पाटन थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी रानीतराई थाना प्रभारी मनोज प्रजापति जामगांव आर थाना प्रभारी एनु कुमार देवांगन उपनिरिक्षक चंद्रशेखर सोनी, बलराम साहू,बलदाऊ साहू,आरक्षक जगेंद्र साहू,मनोज साहू,तलेंद्र चंद्रकार,अश्वनी यदु,सभी थाना क्षेत्रों में किया भ्रमण आगामी पर्व होली व शब,ए बारात के दृष्टिगत निकलवाने को संभल जिले के जुलूस मार्गो का भ्रमण किया गया एवं होली दहन व चौपाई जुलूस के मार्गो पर भ्रमण करते हुए मिश्रित आबादी सम्मेदन शील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। साथ ही आगामी पर्व को आपसी भाईचारा व शांति पूर्वक मनाने की आमजन से अपील की और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखें ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सम्मानित व्यक्तियों के साथ बैठकर उनको निर्देश दें कि गांव में किसी तरह का कोई विवाद ना करें सभी व्यक्ति एक दूसरे से भाईचारा बनाकर रखें और होली के पर्व को शांतिपूर्वक बनाएं। पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्र वासियों को आगामी पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी ‌है। ग्राम मचांदुर में सरपंच उपसरपंच एवं ग्रामीणजनों से चौक पर चर्चा किया कि होली पर्व को आपसी भाई चारा के साथ मनाये और कोई भी किसी भी प्रकार कि घटना होता हैं तो पुलिस को सूचना करें इस अवसर पर सरपंच दिलीप साहू उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू, पंच प्रवीण यदु,मनोरमा साहू,ललिता साहू,कुंती यदु,तुकाराम साहू फलेंद्र सिंह राजपूत सीमा देवांगन, महेश साहू,रोहित चंद्रकार,द्रोण देवांगन, गीतूराज,सज्जाद खान, प्रमुख रूप से उपस्थित रहें...!!