पुरानी पेंशन बहाल होने पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने विधायक रेखचंद जैन एवं क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार का अभिनंदन




बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर कर्मचारी संगठनों ने माना प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार
मिठाई बांटी एवं पटाखे जलाए,गुलाल खेलकर मनाई खुशियां
पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा ( NOPRUF ) एवं छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ( CGTA ) ने जमकर लगाए " भुपेश है तो भरोसा है " के नारे
जगदलपुर / छत्तीसगढ़। विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के तत्वावधान में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होने के बाद बजट सत्र से जगदलपुर पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार का अभिनंदन किया इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने पटाखे जलाए तथा रंग गुलाल खेलकर मिठाई बांटी एवं खुशियां मनाई।
इस अवसर पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा की पेंशन पुरुष भूपेश बघेल जी ने जो पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कर सौगात दी है वह कर्मचारियों के भविष्य के सामाजिक सुरक्षा के लिए अति आवश्यक था अब कर्मचारी रिटायर्ड होने के बाद अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त हो गये हैं।
इस अवसर पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी नेता एवं विभिन्न कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी उपस्थित रहे।