लखनपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 14 से बीजेपी छोड़ 23 लोगों ने कांग्रेस में लिए सदस्यता
Lakhanpur Nagar Panchayat ward number 14 left BJP, 23 people joined Congress




लखनपुर - नगर पंचायत लखनपुर कांग्रेस कार्यालय में आकर भुइयां पारा वार्ड क्रमांक 14 के 23 लोग कांग्रेस ज्वाइन किए कांग्रेस वह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस कार्यालय में आकर प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव वाह नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में सदस्यता लिए जहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडे विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत इरशाद खान मुजीब खान के द्वारा कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर व सभी लोगों को मुंह मीठा करा कर सदस्यता दिलाया गया इसमें वार्ड क्रमांक 14 के राम रतन राम मंगल राम बिगन राम बघौलन राम कमैंश प्रफुल्ल बजरंग नागराज बाबूलाल राजाराम विक्की पांडे राजकुमार हरेश्वर दास राम रतन रामकिशोर श्यामू रतन दास सोभन राम दूहन विश्वकर्मा मटूक धारी कन्नी लाल धनेश दीपक लोगों ने कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ली