CG -Rakshabandhan Special: नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए धमतरी बीजेपी महिला मोर्चा ने भेजी राखी...




धमतरी...राखी का त्यौहार भाई बहन के प्यार को दर्शाता है. धमतरी में बीजेपी महिला मोर्चा ने नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों को भेजी राखी ... इस महीने के 19 अगस्त को मनाई जाएगी रक्षाबंधन का त्यौहार..लेकिन धमतरी की भाजपा जिला महिला मोर्चा ने उससे पहले नक्सल प्राभावित क्षेत्र में सुरक्षा के लिए तैनात सैनिक भाईयों के लिए राखियों की खेप को धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय को सौंपा ... हर रक्षा बंधन पर इसी तरह नक्सल मोर्चे पर तैनात पुलिस, सीआरपीएफ सहित समस्त जवानों को राखी भेजती भाजपा जिला महिला मोर्चा...
धमतरी एसपी को भी बीजेपी महिला मोर्चा ने बांधी राखी: रक्षा बंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए जिस तरह प्रतिबद्ध रहता है. उसी तरह हमारे पुलिस जवान भी हमारे रक्षक हैं. लेकिन अपने घरों से दूर रहने के कारण वो रक्षा बन्धन नहीं मना पाते. ऐसे भाइयों को सैकड़ों बहनों की राखियां और स्नेह भेजी गई है. महिला मोर्चा ने धमतरी एसपी को भी राखी बांधी....देश की सुरक्षा में तैनात जवान हर त्यौहार में अपने परिवार से दूर रहते हैं. हमारी रक्षा करने वाले जवानों की कलाई खाली न रहे इसलिए उनके लिए राखी भिजवाई जा रही है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नक्सली क्षेत्र में तैनात सैनिक जवानों का रक्षा सूत्र राखी भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक धमतरी के माध्यम से भेजा जा रहा है....
इस मौके पर अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस,महामंत्री विजय साहू,जिला महिला मोर्चा वरिष्ठ भाजपा नेत्री पार्वती वाधवानी,प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा, खिलेश्वरी किरण,अर्चना चौबे, कल्पना रणसिंह महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रकला पटेल, महामंत्री मोनिका देवांगन, सुनीता पंजवानी,भारती खंडेलवाल, सुशीला तिवारी, नम्रता माला पवार,दमयंतीन गजेन्द्र, ईश्वरी पटवा, चंद्रिका साहू, गायत्री सोनी, संगीता जगताप, रेशमा शेख, अंजू मंधान, उषा कौशिक, सीमा चौबे, राजकुमारी मेश्राम, गीता शर्मा, संतोषी साहू, सरिता यादव, रूखमणी सोनकर, अनीता यादव, रेखा शांडिल्य ममता सिन्हा, ईश्वरी नेताम, डाली सोनी, नीतू त्रिवेदी, दमयंतीन साहू, पवित्रता दीवान, सरोज देवांगन, लता सोनी, आशा श्रोती, निर्मला ध्रुव, पुष्पा कश्यप, शीला सोनी, गीता शर्मा सहित लोग एसएसपी कार्यालय में पहुंचे।