मेरा फ़र्ज़ सेवा संस्थान ने जरूरतमंद लोगों को वितरित की खाद्य सामग्री

मेरा फ़र्ज़ सेवा संस्थान ने जरूरतमंद लोगों को वितरित की खाद्य सामग्री
Social Work

भीलवाड़ा। मेरा फ़र्ज़ सेवा संस्थान द्वारा कोरोना महामारी में निरंतर सेवा कार्य किये जा रहे है। जिसके तहत हर दिन सुबह शाम भोजन के पैकेट तैयार कर जरूरतमंद, असहाय, निर्धन लोगो तक भोजन के पैकेट तैयार कर पहुचाये जा रहे है। मेरा फ़र्ज़ सेवा संस्थान सचिव पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष ललित जेठानी के नेतृत्व मे जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट तैयार कर वितरित गये। संस्थान के भामाशाह प्रमोद रंजन ने भोजन बनाने के लिये खाद्य सामग्री हेतु आर्थिक सहोयग प्रदान किया जिसके तहत संस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खाद्य सामग्री तैयार की। खाद्य सामग्री में आटा, मूंग की दाल, प्याज, आलू, लाल मिर्ची, हल्दी, जीरा, सोयाबीन तेल  के किट तैयार कर जरूरतमंद, असहाय, निर्धन  लोगो को वितरित किये गये। संस्थान कोषाध्यक्ष ललित कुमार वर्मा ने बताया कि संस्थान के जनहित में किये जा रहे कार्यो से प्रभावित होकर भोजन के पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों को वितरित करने के लिये भामाशाह प्रवीण सिंह राणावत व भगत सिंह यादव ने भी आर्थिक सहोयग प्रदान किया। इस दौरान संस्थान के पूर्व अध्यक्ष अमित राव, संगठन मंत्री नारायण लाल गुर्जर, मुकेश कुमार रेगर, प्रभु लाल, दिनेश, ईश्वर गुर्जर सहित संस्थान के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाएं दी।