CG:18 वर्ष व अधिक आयु के लोगो को 30 सितंबर तक लगाया जायेगा निःशुल्क बूस्टर डोज...बेमेतरा कलेक्टर ने लिए अधिकारियों की बैठक




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला के मागर्दशन पर जिले में 15 जुलाई 2022 से 30 सितंबर 2022 तक कुल 75 दिन के लिए 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के हितग्राहीयों को कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) समस्त शासकीय कोविड टीकाकरण केन्द्रों में निःशुल्क लगाया जाना है
जिससे कोविड-19 से बचाव किया जा सके, इस हेतु कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज शनिवार को जिले के सभी अधिकारियों पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, अतिरिक्त कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी, जिला कमांडेंट अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्कूल के प्रिंसपल्स एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर क्लस्टर अप्रोच पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें रविवार 17 जुलाई 2022 को नगर पालिका क्षेत्र बेमेतरा के सभी 21 वार्ड में शत-प्रतिशत कोविड-19 टीका लगाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि 18 जुलाई 2022 को समस्त शासकीय कार्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं शासकीय/निजी स्कूल के 12 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के सभी छात्र/छात्रों उनके अभिभावकों सहित परिवारजनों का भी वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत करना हैं और स्कूल प्रिंसपल्स को छात्रों की उपस्थिति 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास एवं पंचायत विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वयन कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। कोविड-19 टीकाकारण कार्यक्रम को सर्व प्राथमिकता देते हुये प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक स्कूल, प्रत्येक घर इस प्रकार के क्लस्टर अप्रोच से पूरे जिले को शत-प्रतिशत टीकाकृत किये जाने हेतु प्रतिबद्ध होकर कार्य करने हेतु नगरीय क्षेत्रों में प्रचार किया जावे और ग्रामीण स्तर पर कोटवारों से मुनादी की जावे।