नगर पालिक निगम के तहत आज शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में इंडियन स्वच्छता लीग 2022 कार्यक्रम का समापन

नगर पालिक निगम के तहत आज शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में इंडियन स्वच्छता लीग 2022 कार्यक्रम का समापन
नगर पालिक निगम के तहत आज शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में इंडियन स्वच्छता लीग 2022 कार्यक्रम का समापन

जगदलपुर। महापौर सफीरा साहू के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ । केंद्र और राज्य शासन के निर्देशानुसार इंडियन स्वच्छता लीग 17 सितंबर से नगर निगम जगदलपुर द्वारा 48 वार्डो में चलाया गया । स्वच्छ अमृत महोत्सव 2022 के तहत लोगों में स्वच्छता के प्रति  जागरूकता लाने के उद्देश्य से विविध स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

स्वच्छता पखवाड़े के समापन में    कार्यक्रम में जीरो वेस्ट इवेंट के तहत बर्तन बैंक का भी शुभारंभ किया गया जिसमें निगम के महिला स्व सहायता समूह को बर्तन उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें शहर में गरीबों के शादी व अन्य कार्यक्रमों के लिए न्यूनतम दर पर उन्हें बर्तन उपलब्ध कराया जाएगा ।

  कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी , महात्मा गांधी वह लाल बहादुर शास्त्री के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलवन व  माल्यार्पण कर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

इंडियन स्वच्छता लीग के समापन कार्यक्रम में  महापौर सफीरा साहू ने बताया इंडियन स्वच्छता लीग के तहत 17 सितंबर से स्वच्छता रैली का आयोजन कर स्वच्छता लीग  का शुभारंभ किया गया था । जिसमें शहर की जनता ,जनप्रतिनिधि ,स्कूल के बच्चों , युवोदय की टीम ,राजीव युवा के सदस्य ,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ने बढ़  चढ़कर इस रैली में हिस्सा लेकर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया था ।

वही 18 सितंबर से लगातार 48 वार्डों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम के द्वारा स्वच्छता  संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था ।

महापौर सफीरा  साहू ने कहा शनिवार को नई दिल्ली में स्वच्छता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें जगदलपुर नगर निगम 37 वें  पायदान पर आया है । गत वर्ष हम 75 वें पायदान पर थे ,जिसमें हम सुधार कर इस वर्ष 37 वें पायदान पर आए हैं ।

इसी तरह सभी की कड़ी मेहनत से  हम इस वर्ष पहले पायदान पर आएंगे । इसके लिए सभी का सहयोग प्रयास बहुत जरूरी है । शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में इंडियन स्वच्छता लीग के समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्रोत पृथकीकरण अभियान चलाया गया जिसमें स्रोत पृथकीकरण के संबंध में जानकारी दिया गया । राष्ट्रीय स्रोत पृथकीकरण मैं जनमानस को बताया गया कि गीला कचरा हरे डब्बे में ,सूखा कचरा नीले डब्बे में , सेनेटरी कचरे को लाल डब्बे में ,घरेलू परीसकट मय अवशिष्ट जैसे फिनाइल के डब्बे ,पेंट के डब्बे ,एसिड  के डब्बे ,दवाई के डब्बे को काले डब्बे में डालकर डोर टू डोर कचरा वाहन में फेंकने के संबंध में जानकारी दिया गया ।

आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने बताया इंडियन स्वच्छता लींग में नगर निगम के द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता में जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त हुआ । शहर में साफ सफाई में जागरूकता के लिए लगातार कार्यक्रम किया जाएगा । स्वच्छता एक जीवन शैली है इसे हमें अपने जीवन शैली में लाना है ,कचरा मुक्त शहर बनाना हमारा लक्ष्य सभी के मेहेनत से परिकल्पना को पूरा कर सकते ।  स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामनरेश पांडे  ने अपने स्वच्छता के संबंध में अपना अनुभव बताया ।

इस दौरान निगम एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव ,पार्षद बलराम यादव ,ललिता राव ,श्वेता बघेल ,लता निषाद ,इमरान खान आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामनरेश पांडे ,डी के पराशर ,विधु शेखर झा,अजय पाल सिंह , लखन पाल साहू ,धीरज कश्यप ,अनिल शुक्ला ,कुमारी सविता देवांगन ,प्रभारी स्वाचछता अधिकारी हेमंत श्रीवास ,रवि सिन्हा ,युवोदय के सदस्य ,राजीव युवा मितान के सदस्य ,महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।