छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल की विफलताओं को निशा चौबे ने लाया जनता के बीच

भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारी निशा चौबे ने बेमेतरा में पेपर कटिंग बैनर के माध्यम से

छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल की विफलताओं को निशा चौबे ने लाया जनता के बीच


संजू जैन
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ सरकार की वादाखिलाफी व अराजकता के ढाई वर्ष पूरे होने के बावजूद उनके द्वारा किए गए चुनावी वादों की अनदेखी को लेकर भाजपा का क्या हुआ तेरा वादा अभियान छत्तीसगढ़ में लगातार जारी है 

इसी बीच बेमेतरा की भाजपा युवा नेत्री भाजयुमो प्रदेश कन्या शक्ति संयोजिका निशा चौबे ने छत्तीसगढ़ सरकार की विफलताओं और असलियत को सामने लाने के लिए नया तरीका अपनाया है उन्होंने एक पोस्टर तैयार करवाया है जिसमें दर्जनों पेपर कटिंग लगी हुई है जो प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वादों से बिल्कुल विपरीत है..जिसमे प्रदेश में बढ़ रहे अपराध,शराबखोरी,धान की बर्बादी से लेकर कांग्रेसियो के भ्रष्टाचार भी उजागर हो रहे है.

.सुश्री चौबे ने पोस्टर के माध्यम से कहा है कि अब वक्त बदलाव का नही पछतावे का है मेरे सुंदर छत्तीसगढ़ को प्रदेश के मुखिया दाउ जी ने इन ढाई वर्षो में शराबगढ़ व अपराधगढ़ में तब्दील कर दिया है।

*NAYABHARAT.LIVE* को युवा नेत्री निशा चौबे ने.बताया की प्रदेश की सत्ता पाने के बाद भुपेश सरकार अपने वादों को भूलकर सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त है इसीलिए प्रदेश भाजपा के आह्वाहन पर क्या हुआ तेरा वादा-ढाई साल का हिसाब दो,सवाल तो पूछे जाएंगे-जवाब तो देना होगा भुपेश सरकार अभियान की शुरुआत की गई है ताकि प्रदेश सरकार की नाकामयाबी व विफलता जन जन तक पहुंच सके