CG बेमेतरा:महिला स्व सहायता समूह नवागढ ब्लाक अध्यक्ष शबिना खान नियुक्त....ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात सभी महिलाओं के साथ संसदीय सचिव बंजारे से किये मुलाकात

CG बेमेतरा:महिला स्व सहायता समूह नवागढ ब्लाक अध्यक्ष शबिना खान नियुक्त....ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात सभी महिलाओं के साथ संसदीय सचिव बंजारे से किये मुलाकात
CG बेमेतरा:महिला स्व सहायता समूह नवागढ ब्लाक अध्यक्ष शबिना खान नियुक्त....ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात सभी महिलाओं के साथ संसदीय सचिव बंजारे से किये मुलाकात

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में महिला स्व सहायता समूह जो पूरे निष्ठा ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं रेडी टू ईट ,गौठान में.खाद बनाने जैसे अन्य शासन की योजनाओं का काम कर रहे हैं लेकिन कुछ सुविधाएं समूह की महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है और ना समूह वाले आगे इस बात को नहीं रख पाते इसलिए महिला स्व सहायता समूह ने भी अपना एक संगठन बनाने का निर्णय लिया जहां बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा से शुरू हुआ नवागढ़ ब्लाक महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष शबीना खान को सर्वसम्मति से नियुक्त किए 

शबिना खान ने कहा की स्व सहायता समुह  के ग्रामीण महिला लोग बहुत सारी कठिनाई का सामना करती है जो  शासन के योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है  स्व सहायता समूह जो हमारे नवागढ़ विधान सभा के अंतर्गत आते है सभी ने एक राय और निर्णय से हम सभी महिला ए निर्णय लिए है कि हमारा भी एक संगठन हो और हमारे सभी बाते एवं समस्या ओ को ऊपर तक ले जा सके और इस लिए सभी नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी महिला स्व सहायता समूहों की महिलाएं ने सभी ने इच्छानुसार फैसला लिया गया कि समूह संगठन कि नवागढ ब्लाक अध्यक्ष के लिए श्रीमती शबीना खान  संगठन की अध्यक्ष और श्रीमती देवकी साहू को उपाध्यक्ष बनाया जाए जो हमें आगे चलकर हमारा साथ दे हम सभी ब्लाक स्व .सहायता समूह की महिलाएं ने नवागढ ब्लाक अध्यक्ष शबिना खान को नियुक्त किये श्री मति खा ने कहा की जो.सभी महिलाओं ने मेरे.ऊपर.विश्वास करके मेरे को जो दायित्व सौंपे है तो में पुरे ईमानदारी से निभाऊंगी 

ततपश्चात नवनियुक्त स्व.सहायता महिला समूह की ब्लाक अध्यक्ष शबिना खान ने.नवागढ ब्लाक के सभी समूहों के महिलाओं को क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे के कार्यालय पहुंचे और मुलाकात किये सर्वप्रथम श्री बंजारे जी ने शबिना खान को बधाई दिये ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त होने पर एवं संसदीय सचिव.ने.सभी महिलाओं को बोले.की जो.शासन.प्रशासन का योजना आयेगा आप लोगों को मिलेगा जो भी समस्या रहे आप कार्यालय आ सकते है कुछ बच्चों को.स्वेच्छानुदान दिये 

इस अवसर पर उपस्थित नवागढ विधानसभा क्षेत्र के समस्त महिला स्व सहायता समुह के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं समस्त सदस्य थे