प्रेस क्लब बाँकी मोंगरा द्वारा विद्यालय में पौधारोपण कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश....




नयाभारत कोरबा 02अगस्त2022 प्रेस क्लब बाँकी मोंगरा द्वारा सनसाइन स्कूल में बच्चों के बीच वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया एवं हमारे जीवन में वृक्षों का महत्व पर प्रकाश डाला। धीरे धीरे पर्यावरण में बदलाव देखा जा रहा हैं,अपने जरूरतों के हिसाब से जनमानस लगातार वनो की कटाई करता जा रहा हैं,अन गिनत पेड़ों को काटा जा रहा हैं,तो ऐसे मे हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण कर उसे संरक्षित करे।
शाला प्रांगण मे प्रेस क्लब के सदस्यों,छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अनेक पौधें जिसमें आम,कटहल,इमली,अमरूद,संतरा, आँवला,गुलमोहर,कनेर सहित अनेक प्रकार के वृक्ष लगाए गए जिससे छाव एवं फल मिलेंगे जिससे बच्चों का मन हमेशा खुशमिजाज रहेगा। बच्चों को वृक्षों के संरक्षण के लिए विशेष महत्व देने के लिए कहा। विद्यालय के बच्चों ने हर पेड़ की सुरक्षा की जिमेदारी अलग अलग ली। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्राचार्य सुरेश यादव,शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र छात्राए, प्रेस क्लब बाँकीमोगरा से महेन्द्र सिंह,निशांत झा, मनहरण साहू,मंतराम चन्द्रा,अकबर खान,दिवाकर नाहक,राजू सैनी, राम प्रसाद,ओमप्रकाश कुर्रे,अशवनी मिश्रा,प्रकाश साहू, रामचरण साहू एवं विमल सिंह सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए।