CG भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की बहन ने की आत्महत्या: बेडरूम में फंदे पर लटकी मिली लाश... पूर्व सीएम की बेटी ने क्यों लगाई फांसी... प्राथमिक जांच में ये वजहें आई सामने......
Telangana | TDP founder & ex-CM NT Rama Rao's daughter, Uma Maheshwari found hanging at her residence in Hyderabad Uma Maheshwari Death: छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी की छोटी बहन और तेलुगू देशम पार्टी के संस्थापक नंदमुरी तारक रामा राव (एनटीआर) की सबसे छोटी बेटी कंथामनेनी उमा माहेश्वरी ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में अपने घर पर आत्महत्या कर ली. वह आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की भाभी भी थीं. उमा के पिता NTR आंध्र प्रदेश के CM रह चुके थे. हैदराबाद में रहने वालीं उमा माहेश्वरी का शव उनके बेडरूम में मिला.




Telangana | TDP founder & ex-CM NT Rama Rao's daughter, Uma Maheshwari found hanging at her residence in Hyderabad
Uma Maheshwari Death: छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी की छोटी बहन और तेलुगू देशम पार्टी के संस्थापक नंदमुरी तारक रामा राव (एनटीआर) की सबसे छोटी बेटी कंथामनेनी उमा माहेश्वरी ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में अपने घर पर आत्महत्या कर ली. वह आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की भाभी भी थीं. उमा के पिता NTR आंध्र प्रदेश के CM रह चुके थे. हैदराबाद में रहने वालीं उमा माहेश्वरी का शव उनके बेडरूम में मिला.
हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में वो रहती थीं. यहीं घर पर पुलिस ने उनका शव बरामद कर जांच के लिए अस्पताल में भेजा. परिवार के करीबी बता रहे हैं कि उमा माहेश्वरी पिछले कुछ वक्त से खराब स्वास्थ्य के कारण डिप्रेशन में थीं. उमा तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के संस्थापक एनटीआर के 12 बच्चों में सबसे छोटी थीं. 8 भाई और चार बहनों में भी वह सबसे छोटी थीं. उनके पिता एनटी रामा राव, जिन्हें एनटीआर के नाम से जाना जाता है, टीडीपी के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे.
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी परिजनों के साथ हैदराबाद में ही हैं. आज मंगलवार को उमा का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान आंध्र और तेलंगाना के कई सियासी दिग्ग्ज हैदराबाद पहुंच रहे हैं. डी.पुरंदेश्वरी के अलावा उमा माहेश्वरी के अन्य भाई-बहन भी साउथ की फिल्म और पॉलिटिक्स से जुड़ी नामी हस्तियां हैं. पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू उमा के जीजा हैं, वो भी परिवार के साथ उमा के घर पहुंचे. चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश भी जुबली हिल्स आए.
उमा माहेश्वरी के भाई एन बालकृष्ण, जो एक टॉलीवुड अभिनेता और टीडीपी विधायक हैं. वो भी घर पर गमगीन दिखे. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि 57 वर्षीय उमा ने स्वास्थ्य कारणों और अवसाद के चलते ये कदम उठाया है. पुलिस ने इस संबंध में धारा 174 के तहत कार्रवाई की है.