Sahara India Refund Latest News 2022: सहारा इंडिया के निवेशकों को कब मिलेगा अपना पैसा?.... सरकार ने बताया.... जानिए निवेशकों को कब मिलेगा उनका पैसा.....

Sahara India Investors Refund Status 2022 Government important statement Parliament Sahara India Refund Latest News 2022: अभी तक सहारा इंडिया (Sahara India) के निवेशकों (investors) को सेबी ने मूलधन और ब्याज (principal and interest) समेत 138.07 करोड़ रुपये ही लौटाए हैं।

Sahara India Refund Latest News 2022: सहारा इंडिया के निवेशकों को कब मिलेगा अपना पैसा?.... सरकार ने बताया.... जानिए निवेशकों को कब मिलेगा उनका पैसा.....
Sahara India Refund Latest News 2022: सहारा इंडिया के निवेशकों को कब मिलेगा अपना पैसा?.... सरकार ने बताया.... जानिए निवेशकों को कब मिलेगा उनका पैसा.....

Sahara India Investors’ Refund Status 2022: 

 

Sahara India Refund Latest News 2022: अभी तक सहारा इंडिया (Sahara India) के निवेशकों (investors) को सेबी ने मूलधन और ब्याज (principal and interest) समेत 138.07 करोड़ रुपये ही लौटाए हैं। सहारा इंडिया (Sahara India) की योजनाओं (plans) में लाखों निवेशकों (millions of investors) के करोड़ों रुपये (crores rupees) सालों से फंसे हुए हैं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Minister of State for Finance Pankaj Choudhary) ने अहम बयान दिया। (Sahara India Investors’ Refund Status 2022, Government made important statement in Parliament)

 

 

 

एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Sahara India Real Estate Corporation Limited, SIRECL) ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रुपये और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (SHICL) ने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ रुपये कलेक्ट किए हैं। चौधरी ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 31.08.2012 के आदेश और उसके बाद के आदेशों के अनुसार, SIRECL और SHICL ने सामूहिक रूप से निवेशकों से एकत्र की गई 25,781.37 करोड़ की मूल राशि के मुकाबले 31 दिसंबर, 2021 तक ‘सेबी-सहारा रिफंड’ खाते में 15,503.69 करोड़ रुपये जमा किए हैं। (Sahara India Investors’ Refund Status 2022, Government made important statement in Parliament)

 

 

 

निवेशकों को उनका पैसा कब वापस मिलेगा, इस सवाल के जवाब में वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SIRECL) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SHICL) नाम की दो विशेष सहारा कंपनियों से संबंधित आदेश जारी किए हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 31.08.2012 के आदेश के अनुसार, अन्य बातों के साथ-साथ, सेबी को दो कंपनियों SIRECL और/या SHICL द्वारा जारी ऑप्शनली फुली कनवर्टिबल डिबेंचर (OFCD) में निवेश किए गए धन को सत्यापन के बाद वापस करने का निर्देश दिया गया था। (Sahara India Investors’ Refund Status 2022, Government made important statement in Parliament)(Sahara India Refund Latest News 2022)

 

 

 

संसद में सरकार ने कहा, “सेबी को 81.70 करोड़ रुपये की कुल मूल राशि के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पास बुक से जुड़े कुल 19,644 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सेबी ने 138.07 करोड़ रुपये (यानी मूलधन के रूप में 70.09 करोड़ रुपये और ब्याज के रूप में 67.98 करोड़ रुपये) की कुल राशि 48,326 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पासबुक वाले 17,526 एलिजिबल बॉन्डहोल्डर्स को रिफंड किया है।” सरकार ने आगे बताया, “शेष आवेदन या तो SIRECL और SHICL द्वारा प्रदान किए गए दस्तावेजों / डेटा में उनका रिकॉर्ड ट्रेस नहीं हो पाने के कारण या सेबी द्वारा आगे किए गए प्रश्नों के संबंध में बांडहोल्डर्स से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं होने के कारण क्लोज़ कर दिए गए थे।” (Sahara India Investors’ Refund Status 2022, Government made important statement in Parliament) (Sahara India Refund Latest News 2022)