Recharge Plans: ग्राहकों के लिए समर ऑफर.... रोज का खर्च लगभग 6 रुपये.... मिलेगा 1365GB डेटा और फ्री कॉल्स.... एक रिचार्ज में पूरे 455 दिन की वैलिडिटी.... जानिए सबकुछ.....
Recharge Plans Summer offer customers Daily cost Rs 6 get 1365GB data free calls Validity 455 days BSNL Hindi Offer




Recharge Plans, Summer offer
BSNL के PV2999 और PV2399 दोनों प्लान में अब 90 और 60 दिनों की एडिशनल वैलिडिटी होगी. इसके साथ PV2999 प्लान कुल 455 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा और PV2399 कुल 425 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा. बीएसएनएल की ओर से ग्राहकों के लिए यह समर ऑफर है. दोनों प्लान्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स भी पूरे एडिशनल वैलिडिटी पीरियड के लिए उपलब्ध होंगे. यह ऑफर 29 जून, 2022 तक वैध है.
BSNL का 2999 रुपये के Prepaid Plan
बीएसएनएल के 2999 रुपये के प्रीपेड प्लान में भी एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है. इस प्लान के साथ यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन की सुविधा मिलती है. आम तौर पर यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. लेकिन समर ऑफर के तहत यूजर्स को 90 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी. इसका मतलब है कि यूजर्स को इस प्लान के साथ टेल्को की ओर से कुल 455 दिनों की सर्विस मिलेगी. इस प्लान में रोज का खर्च लगभग 6 रुपये होगा.
BSNL का 2399 रुपये के Prepaid Plan
बीएसएनएल समर ऑफर के तहत अपना 2399 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश कर रही है. इस प्लान के साथ यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को टेल्को से कॉलर ट्यून सेवा और इरोस नाउ की मुफ्त सदस्यता मिलती है. आम तौर पर यह प्लान 365 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है. लेकिन समर ऑफर के तहत यूजर्स को 60 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी. इसका मतलब है कि यूजर्स को इस प्लान के साथ टेल्को की ओर से कुल 425 दिनों की सर्विस मिलेगी. इस प्लान में रोज का खर्च लगभग 5 रुपये होगा.