मशहूर एक्टर का निधन: इंडस्ट्री से आई बुरी खबर... दिग्गज अभिनेता की हार्ट अटैक से गई जान... 500 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके थे काम.....

Famous Actor passed away, had worked in 500 films, Actor Mandeep Roy died of heart attack, Actor Mandeep Roy passed away

मशहूर एक्टर का निधन: इंडस्ट्री से आई बुरी खबर... दिग्गज अभिनेता की हार्ट अटैक से गई जान... 500 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके थे काम.....
मशहूर एक्टर का निधन: इंडस्ट्री से आई बुरी खबर... दिग्गज अभिनेता की हार्ट अटैक से गई जान... 500 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके थे काम.....

Famous Actor passed away

Actor Mandeep Roy died of heart attack: कन्नड फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर आई है. कन्नड फिल्मों के दिग्गज हास्य अभिनेता मंदीप रॉय का निधन हो गया. मंदीप राय का जन्म 4 अप्रैल 1949 को मुंबई में हुआ था. अभिनेता को दिल का दौरा पड़ा था. इस वजह से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे. 72 साल की उम्र में मनदीप ने अंतिम सांस ली. मंदीप रॉय कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के काफी जाने-माने अभिनेता हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है.

मंदीप राय 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. रे, आपता रक्षका, अमृधारे, कुरिगलू सार कुरिगलू है. मंदीप राय कॉमेडी रोल के लिए जाने जाते हैं. रंगमंच की पृष्ठभूमि से आने वाले दिवंगत अभिनेता ने ‘मिनचिना ओटा’, ‘पुष्पक विमान’, ‘देवारा अटा’, ‘नागरहावु’, ‘आप्था रक्षक’, ‘अमृतधारे’ और ‘कुरिगलू सार कुरिगलू’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई थी. अभिनेता और निर्देशक वेंकट भारद्वाज ने बताया की मंदीप रॉय बंगाली थे, जो बेंगलुरु में बस गए थे और उन्होंने कन्नड फिल्म उद्योग में अभिनय किया.