इस तारीख से शुरू होंगे आईपीएल के मैच, इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला,जानिए यहां सबकुछ

इस तारीख से शुरू होंगे आईपीएल के मैच, इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला,जानिए यहां सबकुछ

 इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन यानी (आईपीएल 2021)19 सितंबर से एक बार फिर शुरू होने वाली है। आईपीएल 2021 के बायो बबल में कोरोना की एंट्री होने की वजह से इस लीग को बीच में ही रोक दिया गया था, लेकिन अब 19 सितंबर से एक बार फिर यह लीग शुरू होने जा रही है।

 

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 14वें सीजन के बचे हुए 31 मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। वहीं टूनार्मेंट का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा।

 

आईपीएल 2021 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच दुबई में होगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को शारजाह में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इसके ठीक दो दिन बाद यानी 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा।


 
 

बता दें कि कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने कहा था कि वो आईपीएल के बचे हुए 31 मैच भारत की बजाय यूएई में आयोजित कराएगा।

 

 

 


 भारत में स्थगित होने से पहले आईपीएल के कुल 29 मैचों का आयोजन हुआ था। आखिरी मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें दिल्ली ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।