छ.ग.गोड़वाना गोंड़़ महासभा का प्राँतीय बैठक अंगार मोती प्राँगण धमतरी में....प्रदेश भर के गोंड़़ समाज के प्रतिनिधि होंगें सम्मिलित...

छ.ग.गोड़वाना गोंड़़ महासभा का प्राँतीय बैठक अंगार मोती प्राँगण धमतरी में....प्रदेश भर के गोंड़़ समाज के प्रतिनिधि होंगें सम्मिलित...
छ.ग.गोड़वाना गोंड़़ महासभा का प्राँतीय बैठक अंगार मोती प्राँगण धमतरी में....प्रदेश भर के गोंड़़ समाज के प्रतिनिधि होंगें सम्मिलित...

छत्तीसगढ़ धमतरी......छत्तीसगढ़ गोंड़वाना गोंड़ महासभा का प्रांतीय बैठक धमतरी के आदिशक्ति माँ अंगारमोती परिसर गंगरेल में 17 अप्रेल रविवार को दोपहर 12.00 बजे से होगी।उक्त बैठक में सरगुजा से लेकर बस्तर तक सभी जिले के गोंड़़ समाज के प्रतिनिधियों की आगमन के साथ नवीन कार्यकारिणी की होगी गठन।इस दौरान छ.ग.के सभी प्राँतीय पदाधिकारी वरिष्ठ सामाजिक प्रबुद्धजन,सामाजिक विचारक,साहित्यकार, समस्त जिला के जिलाध्यक्ष,तहसील अध्यक्ष,परिक्षेत्र अध्यक्ष,पाली अध्यक्ष,मुड़ा अध्यक्ष,युवा प्रभाग,महिला प्रभाग,शासकीय अधिकारी कर्मचारी प्रभाग,एवं सामाजिकजनों की उपस्थिति में गोंड़़ समाज की रिति-निति दशा-दिशा,आदिवासी संस्कृति,परंपरा,सभ्यता, पर चर्चा होगी, साथ ही एक राज्य एक विचारधारा के भाव को महत्व देते हुए गोंड़़ आदिवासी समाज की संगठन को मजबूती प्रदान कर सामाजिक संगठन को मजबूती प्रदान हेतू प्राँतीय स्तर पर नवीन कार्यकारिणी की गठन पर विचार विमर्श होगी।जिले की सभी तहसील के सामाजिकजनों को जिला गोंड़़ समाज विकास समिति ने उक्त बैठक में उपस्थिति की अपील की है।