CG BEMETARA:सुरहोली प्राथमिक शाला के बच्चों ने जल संरक्षण जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को बूंद-बूंद पानी बचाने का दिया संदेश




स़ंजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बेरला):बेमेतरा जिले में इन दिनों जल संरक्षण के तहत रैली निकाल कर जल ही जीवन है के तहत नारे लगाये इसी के तहत बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरहोली में संचालित प्राथमिक शाला के बच्चों द्वारा रैली निकाला गया और रैली में महिला कमांडो अध्यक्ष शीला राय,सचिव धनवंतरी ,स्वाच्छाता महिला समूहों की महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित थे
बता दे की सोमवार को प्राथमिक शाला के बच्चो ने जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली।इस अवसर पर स्कुली बच्चों ने गांवों के मोहल्लों का भ्रमण कर लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला कमांडो अध्यक्ष शीला राय ने कहा कि मानव यदि अपने भविष्य को संरक्षित रखना चाहता है, तो जल के बूंद बूंद को बचाना ही होगा। उन्होनें कहा कि आज हम सभी को जल की बूंद बूंद बचाने की आदत अपने आप में डालनी ही होगी। साथ ही कहा कि अगर हम बच्चों के माध्यम से जल संरक्षण करना शुरू कर दें तो इसका असर काफी असरदार होगा। क्योकि हर परिवर में बच्चें सबसे प्यारे होते हैं और उसके बातों का असर सबसे ज्यादा होता है। जल ही जीवन है यह बात सभी को समझानी चाहिए और साथ ही पानी को बचाने के लिए अच्छे कदम उठाने चाहिए। अगर आज आप और मैं पानी को नहीं बचाएंगे तो 1 दिन ऐसा जरूर आएगा कि इस धरती पर पानी की एक बूंद भी नहीं होगी ओर यह धरती बंजर हो जाएगी इस रैली में स्कुल के समस्त स्टाफ,ग्रामीण उपस्थित थे