दलपत सागर महाशिवरात्रि उत्सव समिति द्वारा किया जायेगा ॐ नमः शिवाय का जाप एवं महा भंडारा

दलपत सागर महाशिवरात्रि उत्सव समिति द्वारा किया जायेगा ॐ नमः शिवाय का जाप एवं महा भंडारा

संध्या 7:00 बजे 1001 दीप प्रज्वलित होंगे

जगदलपुर :-- जगदलपुर मे महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 01 मार्च को दलपत सागर महाशिवरात्रि उत्सव समिति द्वारा वर्षो पुराने मंदिर दलपत सागर मे महाशिवरात्रि के अवसर पर ॐ नमः शिवाय का जाप एवं महा भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत दलपत सागर के तट पर स्थित देव स्थलों में प्रातः 07 से 09 बजे ॐ नमः शिवाय का जाप एवं महा भंडारा प्रात 9:00 बजे से प्रारंभ होगी। इस पावन अवसर पर संध्या 7:00 बजे 1001 दीप प्रज्वलित किया जाएगा।

 

दलपत सागर महाशिवरात्रि आयोजन समिति के अध्यक्ष योगेंद्र पांडे ने कहा इस आयोजन का द्वितीय वर्ष है इसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी रहेगी।दलपत सागर के तट पर 1001 दीप प्रज्वलित किया जाएगा। नगर के नागरिक भी अपने अपने घरों में 5-5 दीप प्रज्वलित करे।
 

बस्तर जिला सहित जगदलपुर नगर के समस्त भक्त जनों से आने का आग्रह करते है।