CG:जिला स्तरीय हॉकी स्पर्धा: बालिका वर्ग में रानी दुर्गावती व बालक वर्ग में आजाद टीम ने जीता खिताब...बारगांव में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन...विजेताओं को बांटे गए पुरस्कार...खेल कोच तुलसी साहू के आने से हॉकी के प्रति बढ़ा रुझान




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा बेरला :जिला हॉकी संघ बेमेतरा के तत्वावधान में आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल बारगांव में जिला हॉकी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार हो हुआ। स्पर्धा का फाइनल मैच बालिका वर्ग में रानी दुर्गावती व बालक वर्ग में आजाद टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया ,समापन समारोह के मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा,अध्यक्षता बेरला जनपद अध्यक्ष हीरा देवी वर्मा व जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विजय पारख, बारगांव की सरपंच धनेश्वरी चंदेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेरला जयप्रकाश कर्माकर, बीआरसी बेरला खोमलाल साहू बतौर अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा ने विजयी प्रतिभागियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश व देश स्तरीय खेल में भी प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विजय पारख ने कहा कि जैसे जीवन में सुख-दुख आने पर व्यक्ति एक समान रहता है। उसी तरह खेल में भी हार जीत होता रहता है। हारे हुए खिलाड़ियों को कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।
फाइनल मैच में बालिका वर्ग के रानी दुर्गावती टीम व मदर टेरेसा टीम के बीच मैच हुआ, मैच काफी रोमांचक रहा और मैच ड्रा हो गया। उसके बाद पेनाल्टी स्ट्रोक में भी ड्रा हो गया। इस मैच का फैसला पैनाल्टी शूटआउट के पद्धति से रानी दुर्गावती टीम ने 4 के मुकाबले 5 गोल से जीत दर्ज कर फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया।वहीं फाइनल मैच बालक वर्ग के आजाद टीम व टैगोर टीम के मध्य खेला गया। इस मैच में आजाद टीम ने टैगोर टीम को 1-0 से परास्त किया। आजाद टीम के तरफ से विक्की यदू ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाया। मैच के निर्णायक राजनांदगांव के अम्पायर किशोर धीवर और हेमंत सोनवानी रहे। बेरला जनपद अध्यक्ष हीरादेवी वर्मा के तरफ से दोनों वर्ग के विजेता टीम को ट्राफी दिया गया।
सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विजय पारख द्वारा टीशर्ट दिया गया। हाईस्कूल के व्याख्याता महेश बंधे के तरफ से दोनों वर्ग के विजेता को मैडल दिया गया। छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष फिरोज अंसारी एवं सचिव मनीष श्रीवास्तव ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
बाक्स
खेल कोच तुलसी साहू के आने से हॉकी के प्रति बढ़ा रुझान
हायर सेकेंडरी स्कूल बारगांव में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का यह पहला आयोजन है। आयोजक जिला हॉकी संघ बेमेतरा है। भाजपा बेमेतरा जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने बताया कि जब से हायर सेकेंडरी स्कूल बारगांव में खेल कोच व जिला हॉकी संघ के सचिव तुलसी साहू की नियुक्ति हुई है, तब से बारगांव स्कूल को हॉकी खिलाड़ियों के नाम से जाना जाता है। साथ ही यहां के छात्र-छात्राओं में हॉकी के प्रति इतना जुनून है कि अब 70 से भी ज्यादा बच्चे सुबह-शाम खेल कोच तुलसी साहू से प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह बारगांव स्कूल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।