CG BEMETARA:छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ईकाई बेमेतरा के साजा ब्लॉक का हुआ गठन कृष्णा राठी बने अध्यक्ष ...पत्रकार भवन निर्माण को लेकर बनी सहमति

CG BEMETARA:छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ईकाई बेमेतरा के  साजा ब्लॉक का हुआ गठन कृष्णा राठी बने अध्यक्ष ...पत्रकार भवन निर्माण को लेकर बनी सहमति

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक में नये अध्यक्ष गठन करना था परमआदरणीय छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी जी के आदेशानुसार बेमेतरा जिलाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने साजा ब्लाक में नये अध्यक्ष बनाने के लिए निर्देश दिये थे जिसको 27 फरवरी को एक बैठक लेकर नगर के विश्राम गृह भवन में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का  ब्लॉक अध्यक्ष गठन और पत्रकार भवन निर्माण विषयक चर्चा हेतु बैठक आयोजित की गई ,उक्त बैठक में सर्वसम्मति से कृष्णा राठी (पत्रिका) को अध्यक्ष चुना गया  इसी प्रकार  सचिव के रूप में प्रवीण शर्मा (देशबंधु) , उपाध्यक्ष - टुमेश जायसवाल (विजन टीवी), सहसचिव- भास्कर गुप्ता ( समवेत शिखर), कोषाध्यक्ष- निकेश जैन (अमृत संदेश), कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रमोद गुप्ता (नवप्रदेश), राजू शर्मा ( हरिभूमि), अभिषेक शर्मा, गंगाधर चांडक, आदित्यानंद गुप्ता, डेनिस यादव, संतोष शर्मा, नरेंद्र टावरी, निजबुद्दीन कुरैशी, संरक्षक के रूप में वरिष्ट पत्रकार गणों मे लक्ष्मीलनारायण चांडक, कमलाकांत मिश्रा और सोनूराम श्रीवास की नियुक्ति हुई है। अन्य विषय मे पत्रकार भवन निर्माण के सम्बंध में भी चर्चा किया गया जिसमें प्रदेश के कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे व श्रमजीवी पत्रकार संघ  के प्रदेशअध्यक्ष अरविंद अवस्थी से सौजन्य भेंट कर भवन निर्माण की प्रकिया आगे बढ़ाई जाएगी । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।