सीएम के निर्देश के बाद भी खनन माफिया के हौसले बुलंद....शनिवार और रविवार को होते है खनन माफिया सक्रिय....




छत्तीसगढ़ धमतरी-नगरी....मुरुम माफिया के हौसले बुलंद...शानिवार और रविवार को शासकीय छुट्टी के चलते दो दिनों तक अवैध खनन का खेल क्षेत्र में देखा जा रहा है....
पूरा मामला है नगरी क्षेत्र का जहां बेलरगाँव से लगे भुमका में धडल्ले से मुरुम खनन का कार्य जेसीबी मशीन और हाईवा लगा कर किया जा रहा जिसे बेलरगांव से कसपुर मार्ग में चल रहे सड़क निर्माण में मुरुम डाला जा रहा है ग्रमीणों से पूछने पर शासकीय कार्य के लिए मुरुम खनन किया जा रहा है बताया.... जिस प्रकार से अवैध रूप से मुरुम खनन हो रहा है जिससे शासन को लाखों रुपये का रायल्टी का चूना लग रहा है वही दूसरी ओर नगरी क्षेत्र में कही भी मुरुम खदान नही है....लेकिन शासकीय कार्यो में करोड़ो के मुरुम का बिल लगाया जाता है....
वहीं इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने बताया की आपके द्वारा अवैध मुरुम खनन के बारे में जानकारी हूई है..अवैध मुरुम खनन माफिया पर तत्काल कार्रवाई की बात कही....अवैध मुरुम उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।