ब्रेकिंग न्यूज़: छतीसगढ़ मे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर लाखों करोड़ों की ठगी.......पुलिस शासन प्रशासन ना जाने किसके दबाव मे मौन.......जानें क्या है भाजपा उतई मंडल महामंत्री की बाते.....




12/सितंबर/2021 दुर्ग :- कहने को तो छतीसगढ़ का भिलाई दुर्ग छेत्र शिक्षा का लोहा मनवा ही चुका पर आज भिलाई दुर्ग को बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर ठगी करने वालों के नाम से जाने जाने लगा हैं ..आये दिनों ठगी की खबर न्यूसपेपर व मीडिया के माध्यम से पढ़ने व देखने को मिल ही जा रहा हैं .छतीसगढ़ के मुख्या व गृहमंत्री जी के गृह छेत्र मे इतनी ठगी हो रही हैं पर शासन प्रशासन किसके दबाव मे मौन बैठा हुआ हैं ..कार्यवाही के नाम पर अधिकांश केस लम्बित बतायें जाते हैं ....युवा बेरोजगार .नौकरी के लालच मे अपना जमीन जायदाद बेचकर कर्जा लेकर आज ठगी के शिकार हो रहे ....और ठग मौज कर रहे हैं शासन प्रशासन को इन पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये ...जिले मे पिछले 6 महीनों ने 56 ठगी के मामले दर्ज हुये हैं जिले मे 23 थाना और 6 चौकी मे 56 मामलों मे मात्र 9 मामले ही सुलझा पाईं हैं पुलिस प्रशासन बाकी मामले अब भी पेंडिंग हैं जिले मे पिछले 6 महीनों मे 11 करोड़ से भी अधिक ठगी हुई हैं जो एक निंदनीय चिन्तनीय अशोभनीय विषय हैं राज्य सरकार को अपनी आपसी खींचतान को छोड़कर छतीसगढ़ की जनता की भलाई उनकी सुरक्षा तथा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने पर फोकस करनी चाहिये आपसी लड़ाई मे राज्य सरकार छतीसगढ़ के जनाधार क़ा पूरे देश मे अपमान कर रही हैं..!!