एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष ने किया छात्रावासों का दौरा ..

संदीप दुबे✍️✍️✍️

एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष ने किया छात्रावासों का दौरा ..
एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष ने किया छात्रावासों का दौरा ..


Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

ओड़गी  -  भटगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक पारसनाथ राजवाड़े के निर्देशानुसार एवं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे छात्र जोड़ो संवाद अभियान के अंतर्गत ब्लॉक अध्यक्ष विभव सिंह गुर्जर ने ओड़गी ब्लॉक मुख्यालय में स्थित पोस्ट मैट्रिक एवं प्रीमेट्रिक बालक छात्रावास का दौरा किया इस दौरान श्री गुर्जर ने छात्रों से चर्चा किया एवं छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छात्रों के हित में चलाए जाने वाले योजनाओं के बारे में बताया छात्रों से चर्चा में पता चला कि उनके छात्रावास अधीक्षक जेल सिंह द्वारा उनको बहुत बेहतर तरीके से रखा गया है एक अधीक्षक होने के बावजूद भी वह दोनों छात्रावासों को बहुत अच्छे से संचालित कर रहे हैं सफाई से लेकर बच्चों के रखरखाव पर भी बहुत बेहतर कार्य कर रहे है और सभी बच्चों के साथ व्यवहार इनका सराहनीय है मेरे द्वारा जब बच्चों से पूछा गया तो वह बताए कि हमारे अधीक्षक को जो भी खाने के लिए बोलते हैं कि जो खाना है वो बनेगा अगर तबियत खराब होता है तो वे रात में भी हमको लेकर हॉस्पिटल जाते है अपने बेटे के जैसे हमारे साथ व्यवहार करते हैं सच कहें तो हमको घर का याद नहीं आता है ऐसे अधीक्षक का होना हमारे लिए गर्व की बात है।दबाव नही है भोजन भी मीनू चाट के अनुसार प्राप्त होता है,   इस बात के जांच में विभव ने सभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं व छात्रों के साथ पगति में बैठकर भोजन भी किया और खाना का तारीफ करते नही थके उत्कृष्ट क्वालिटी के भोजन जो बच्चों को मिलता हैं वही भोजन उन्होंने की।

क्या कहते हैं अधीक्षक इस विषय में....

मैं तो अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से कर रहा हूं  बच्चो को मेरा यह कार्य अच्छा लगा क्योंकि मैं सभी बच्चों को अपने बच्चें के जैसे ख्याल रखता हूं इनके तबियत खराब होने से लेकर जो भी सहयोग इनको चाहिए या यह कह सकते हैं कि जो भी इनका जरूरत है मैं कोशिश करता हूं कि हर सम्भव प्रयास मेरे द्वारा मेरे बच्चों को मिले और भविष्य में आगे बढ़े,  इसके लिए जहां जिस चीज की आवश्यकता पड़ती हैं तो मैं कोशिश करता हूं कि इनकी जरूरत पूर्ण कर सकू और अपने अच्छे कार्य से इस होस्टल का नाम उच्चा हो इससे बड़ी उपलब्धि कुछ नही है मेरे लिए।

जेल सिंह
छात्रावास अधीक्षक

इस मौके पर एनएसयूआई उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह (बंटी) कार्यकर्ता रितेश राजवाड़े, संत राजवाड़े, संजू सिंह, मनीष राजवाड़े, अंकित सिंह, हेमंत सिंह, अजय सोनहा एवं अन्य उपस्थित रहे।