जगदलपुर के मुख्य मार्गो पर रैली निकालकर आप पार्टी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस...

जगदलपुर के मुख्य मार्गो पर रैली निकालकर आप पार्टी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस...
जगदलपुर के मुख्य मार्गो पर रैली निकालकर आप पार्टी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस...

जगदलपुर के मुख्य मार्गो पर रैली निकालकर आप पार्टी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने कहा,की बस्तर जिला इकाई के सभी कार्यकर्ताओ ने मिलकर जगदलपुर शहर के मुख्य मार्गो से होकर देश संगीत बजाते हुवे सभी साथियों ने मिलकर देश की आज़ादी दिवस स्वतंत्रता दिवस की सभी शहर वासियों को दिए बधाईया !

लोक सभा अध्यक्ष समीर खान ने कहा की आज का दिन हम सब भारतीय लोगो के लिए गौरव का दिवस हैँ जिसे हम सबको मिलकर ख़ुशी मनाना ही चाहिए !

वही नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा की आजका यह 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस जो हम सबने मिलकर शहर मे रैली निकालकर मनाए हैँ  वास्तव मे यह हमारा सैभाग्य रहा हैँ !

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित समीर खान बस्तर लोक सभा अध्यक्ष,नरेन्द्र भवानी- बस्तर जिलाध्यक्ष,जगमोहन बघेल-जिला सचिव,चन्द्रिका सिंग- आर टी आई प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव,शुभम सिंग-युवा अध्यक्ष, फूलों पोड़ियामी, श्याम सोनी, शिवा श्वार्णकार, ईश्वर कश्यप, तिरपती भारती, मोहसिन खान, राकेश कश्यप, उत्तम शुभन्श, कपिल ठाकुर, रोशन पॉल, सुरेश, तरुण सेन अन्य भारी संख्या मे शामिल हुए !