बेमेतरा:ट्रांसफर के बाद भी साजा नगर पंचायत के कर्मचारी एक वर्ष से रिलीव नहीं




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):नगर पंचायत में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक ठुबलु राम सिन्हा जिसका साजा से तबादला भाटापारा 10 जुलाई 2020 को गया है इसके बाद भी उक्त कर्मचारी अभी तक साजा नगर पंचायत में पदस्थ है और जिसे मुख्य नगर पालिका अधिकारी साजा ने कार्य मुक्त नही किया है उक्त कर्मचारी की अनियमितता संबधी शिकायत हुई थी जिसके चलते तबादला हुआ था सीएमओ से जब इस संबंध मे चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि राजनैतिक कारणो से उक्त कर्मचारी को रिलीव नही किया गया इस प्रकार सीएमओ द्वारा अपने उच्च कार्यालय के निर्देश की अवहेलना की गई जबकि नगरी प्रशासन विभाग के आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि स्थानांतरित कर्मचारियों को 7 दिवस के भीतर कार्यभार नवीन पदस्थापना जगह पर पद ग्रहण करना है यदि वे पद ग्रहण नहीं करते हैं तो पुराने पदस्थापना जगह से उनका वेतन आहरण नहीं होगा लेकिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए आज 1 वर्ष से अधिक समय तक से उनका वेतन नगर पंचायत साजा से बेधड़क निकाल रहे हैं उक्त आदेश के अनुसार सारी जवाबदारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी साजा की है. विभिन्न प्रकार की शिकायतों के चलते उक्त सहायक राजस्व निरीक्षक के स्थानांतरण होने के उपरांत भी उसे कार्यमुक्त आज दिनांक तक नहीं किया गया है जो कि नगर पंचायत क्षेत्र के रहवासियों में जन चर्चा का विषय है तथा नाराजगी भी है जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में कांग्रेश को भुगतना भी पड़ सकता है
===
तबादला का आदेश होने पर 1 वर्ष हो गया है अभी तक रिलीव नही किये हैं में साजा सीएमओ से जानकारी लेता हुएस के दुबे
संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास दुर्ग