CG BEMETARA:लालपुर आंगनबाड़ी भवन जर्जर दुर्घटना की आशंका ,नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र....ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है जानकारी मरम्मत के लिए ,लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा नही दे रहे है ध्यान

CG BEMETARA:लालपुर आंगनबाड़ी भवन जर्जर दुर्घटना की आशंका ,नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र....ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है जानकारी मरम्मत के लिए ,लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा नही दे रहे है ध्यान

संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:ग्राम पंचायत लालपुर में 10 वर्ष पूर्व बने आंगनबाड़ी केंद्र अत्यंत जर्जर हो जाने पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में स्थानीय ग्राम पंचायत को नए भवन निर्माण की मांग की है ताकि आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचने वाले बच्चे वह गर्भवती माताओं को शासन हित की योजनाओं का लाभ मिल सके जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र भवन में आज भी संचालन किया जा रहा है भवन की दीवार में दरार पड़ गई है छत का प्लास्टर भी निकल चुका है तथा कभी भी भवन में गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है चर्चा के दौरान आप पार्टी के नेता अंजोर दास ने शासन प्रशासन से मांग की है कि

ग्राम पंचायत लालपुर में ग्राम वासियों के मांग के अनुरूप शीघ्र ही सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्र की स्वीकृति देकर भवन का निर्माण करें ताकि शासन की व राष्ट्रीय योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के दूरस्थ अंचल में बसे ग्राम वासियों को सुविधाएं मिल सके जन चौपाल में आप नेता को ग्रामीणो ने बतलाया कि भवन अंत्यत जर्जर है इस अवसर पर ग्राम के  ग्राम पंचायत के पंच इंदल सिंह पाल, रामजी साहू, परस साहू, सुरेश कुमार साहू बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे 
वार्ड पंच इंदल सिंह पाल ने बताया कि सरपंच व सचिव को कई बार पंचायत बैठक में आगंबड़ी मरम्मत कार्य के लिए कहा गया है  छज्जा को लेकर भी जानकारी दी मगर अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत नहीं कराई गई इससे ग्राम वासी नाराज हैं ग्राम वासियों ने सामूहिक रूप से शासन प्रशासन से मांग की है कि  नए आंगनबाड़ी केंद्र भवन का  निर्माण हो