जन प्रतिनिधि सहित ग्रामीणजनों ने मानसिक स्वास्थ्य चौपाल में लिया भाग




नारायणपुर 9 अक्टूबर ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी आर पुजारी सर, सिविल सर्जन सह जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ एम के सूर्यवंशी सर के निर्देशानुसार, नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत गिरी सर के मार्गदर्शन में तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रिया कवर मैडम के सफल सहयोग से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस सप्ताह (6 -11 अक्टूबर) के छठवें दिवस में हेल्थ वैलनेस सेंटर बाकुलवाही ,जिला नारायणपुर मे क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट प्रीति चांडक द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों की मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कर मानसिक रूप से अस्वस्थ रोगियों की पहचान की गई, जिनकी काउंसलिंग कर जिला अस्पताल के स्पर्श क्लिनिक में आने के लिए कहा गया।
साथ ही ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर सरपंच जी के अध्यक्षता में पंचो के सहयोग से 82 ग्राम वासियों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित बीमारी लक्षण और उपचार के बारे में जागरूकता प्रदान की गई। तथा ऐसे मानसिक रोगियों की पहचान कर उन्हें जिला अस्पताल के ओपीडी नंबर 10 में भेजने के लिए प्रेरित किया गया।
प्री मैट्रिक छात्रावास, बाकुलवाही के छात्र छात्राओं को मानसिक स्वास्थ संबंधी जागरूकता प्रदान की गई। साथ ही बच्चों में होने वाले मानसिक समस्या के बारे में भी बताया गया। और तनाव को कम करने का प्रबंधन सिखाया गया। इसके बाद छात्र छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य जांच कर मानसिक स्वास्थ्य को उन्नत करने के बारे में बताया गया।