केंद्र सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चला कर कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया




दोरनापाल स्थित पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेस पार्टी के पद्धाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चला कर विरोध प्रदर्शन किया ।
लगातार पेट्रोलियम पदार्थो में इजाफा के चलते आम जनता का जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। दोरनापाल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल पंप में नारेबाजी भी की।
इस दौरान कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान,नगर पंचायत अध्यक्षा बबिता माड़वी,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माड़वी देवा,वार्ड पार्षद शिव कुमार भारती, पुनेम हुर्रा,बाबू राम यादव, सुसांतो राय,रितेश फ़िलिप,वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता लक्ष्मण यादव,राजेंद्र वर्मा,रवि मंडल,महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।