अटल बिहारी वाजपाई वार्ड अटल आवास के लोग को खराब व्यवस्थाओ के साथ जीने देना छोड़,जिम्मेदारो ने मोडा मुह निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

अटल बिहारी वाजपाई वार्ड अटल आवास के लोग को खराब व्यवस्थाओ के साथ जीने देना छोड़,जिम्मेदारो ने मोडा मुह निंदनीय - नरेन्द्र भवानी
अटल बिहारी वाजपाई वार्ड अटल आवास के लोग को खराब व्यवस्थाओ के साथ जीने देना छोड़,जिम्मेदारो ने मोडा मुह निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

अटल बिहारी वाजपाई वार्ड अटल आवास के लोग को खराब व्यवस्थाओ के साथ जीने देना छोड़,जिम्मेदारो ने मोडा मुह निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

कांग्रेस पी.सी.सी अध्यक्ष ने लिया था कालीपुर अटल आवास को गोद,किन्तु किये मजबूर लोगो को जानवरो जैसा जीवन जीने को बेहद निंदनीय करें वादा पूरा - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी की समूह का जनसमस्या निवारण समाधान यात्रा पहुंची जगदलपुर नगर निगम के अटल बिहारी वाजपाई वार्ड मे जहां लोगो के बिच लगा चौपाल आम लोगो के मन मे भाजपा कांग्रेस के प्रति है बेहद घुस्सा, ना है साफ सफाई, ना है अच्छे पेयजल की व्यवस्था,और तो और आवास की हालात भी है जर जर हालात लोग है बेहद परेशान बावजूद जिम्मेदार नहीं दें रहे ध्यान कैसे होगा आम लोगो का विकास, कैसे मिलेगा इन्हे इनका हक मौलिक अधिकार आखिर क्यूँ जिम्मेदारो ने छोड़ा है इन्हे अनाथ बेहद निंदनीय,जल्द ही निगम प्रशासन करें पहल वरना जल्द ही समस्या का समाधान   हेतु होगा वार्ड वासियों के साथ सयुंक्त संघर्ष तत्काल करें समस्या का समधान !

वही मोहसिन खान व तरुण सेन ने सयुंक्त बयान मे कहा की भारतीय संविधान अनुसार आम लोगो को साफ सम्मान पेयजल की व्यवस्था, बिजली, साफ अच्छे सड़क, मुलभुत सुविधा का है हक अधिकार बावजूद जिम्मेदारो ने कई वर्षो से किया है नजर अंदाज बेहद निंदनीय आम लोगो का हक अधिकार का हो रहा हनन जिम्मेदार अधिकारी है मौन होगा जल्द सयुंक्त संघर्ष !

पदमा कविता एवं हरीशचंद्र नाग ने सयुंक्त बयान मे कहा है की भाजपा शासित सरकार मे बना यह अटल आवास, व आज भी भाजपा ने स्व अटल बिहारी वाजपाई के नाम का नहीं किया सम्मान पुरे शहर के आवास का हाल बेहद खराब कब जायेगी जिम्मेदार वही कांग्रेस को लोगो को ने दिया मौका किन्तु यहाँ भी आम लोगो का जीवन जीना हुवा दुसवार अब समय है आम लोगो को बदलाव लाने का तीसरे विकल्प के रूप मे राष्ट्रीय आम आदमी पार्टी को मौका देने का जबकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली व पंजाब मे अपना सरकार बना के आम जनता के लोगो को सम्मान पूर्वक समस्त मुलभुत सुविधा देकर भारतीय संविधान के आदेशों का कर रहे है सम्मान व वर्तमान जिम्मेदारो का सौतेला व्यवहार बेहद निंदनीय है !

मुख्यरूप से उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी, तरुण सेन, मोहसीन खान, हरीशचंद्र नाग, जयराम दास, सुंदर, पदमा, कविता, फ़ातिमा, एवं अन्य साथी उपस्थित रहे !