CG:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के.अवसर पर ...राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित ERO ... ERO एवं बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह IAS होगी सम्मानित 25 जनवरी को

CG:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के.अवसर पर ...राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित ERO ... ERO एवं बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह IAS होगी सम्मानित 25 जनवरी को
CG:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के.अवसर पर ...राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित ERO ... ERO एवं बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह IAS होगी सम्मानित 25 जनवरी को

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र 69 में 2022 विधानसभा चुनाव मैं बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग मतदान हुआ था जहां बेमेतरा विधानसभा 69क्षेत्र के ERO एवं बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह IAS ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया गया था जिसके चलते मतदान प्रतिशत भी अच्छा रहा जहां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सम्मानित होगी एसडीएम सुरूचि सिंह
 
बता दे की 2022 के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी। राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों को 2022 के दौरान चुनाव के संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रथाओं के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे 25 जनवरी को रायपुर होगी सम्मानित

गौरतलब हो की सुरूचि सिंह के काम से बेमेतरा अनुविभाग क्षेत्र के आमजनों ने एसडीएम के काम से बहुत खुश है कोई भी जाते है एसडीएम कार्यालय में तो आसानी से होता है काम