जनपद उपाध्यक्ष ने ग्राम अमदला खेल ग्राउंड समतलीकरण का किया भूमि पूजन।

जनपद उपाध्यक्ष ने ग्राम अमदला खेल ग्राउंड समतलीकरण का किया भूमि पूजन।

 

 

लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने 25 अक्टूबर दिन सोमवार को लखनपुर के ग्राम अमदला खेल ग्राउंड समतलीकरण का भूमि पूजन किया ।पिछले दिनों जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ग्राम के दौरे पर गए हुए थे जिस पर ग्रामीणों ने ग्राउंड समतलीकरण की मांग की थी ग्रामीणों की मांग पर जनपद उपाध्यक्ष ने खेल ग्राउंड समतलीकरण की स्वीकृति प्रदान की ।समतलीकरण भूमि पूजन का शुरुआत ग्राम के बैगा द्वारा विधि विधान से किया गया। इस दौरान उनके साथ सत्येंद्र राय, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन, मनोज राजवाड़े, कपिल राजवाड़े ग्राम सरपंच राम रूप सिंह ,सचिव नान्हू,शिवपालप्रजापति ,चांदो जनपद सदस्य पति शिवा राम, पंच सुखराम ,जन्मन्जय, सुभाष, शिवकुमार, शिवप्रसाद, कैलाश उपसरपंच सरिता ,देवनारायण, धनसाय ,रंभा ,स्वास्थ विभाग सुशीला तिर्की सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा कि पिछले दिनों ग्राम पर आने पर ग्राउंड समतलीकरण की मांग की गई थी, यहां खेलने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था समतलीकरण हो जाने से बहुत सारे खेल खेले जा सकते हैं। समतलीकरण की मांग पूरी हो जाने से ग्रामीणों ने जनपद उपाध्यक्ष का सम्मान किया इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।