विधायक ने मलगंवा 67 लाख बुलगा में 165 लाख का निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
MLA did Bhumi Pujan of 165 lakh construction works in Malganwa 67 lakh Bulaga




अंबिकापुर / लुण्ड्रा - सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मलगवां में जल जीवन मिशन लागत राशि 67 लाख एवं बुलगा और बुलगा के ग्राम सरई पारा में जल जीवन मिशन ( लागत राशि 165 लाख ) के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया सरगवां में ग्रामीणों के द्वारा खराब हैण्ड पम्प के बारे में अवगत कराया गया जिसे ठीक करवाने के लिए तत्काल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही ग्रामवासियों की अन्य समस्याएं सुना एवं मौके पर ही निराकरण किया।इसके तत्पश्चात साप्ताहिक बाजार लुण्ड्रा पहुँचकर दूरदराज से आये ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों से मिलकर उनका हालचाल जाना उप स्वास्थ्य केंद्र डड़गांव में बहुत दिनों से ट्यूबवेल की मांग की जा रही थी जिसे मैंने हाल ही में ट्यूबवेल का उत्खनन कराकर पानी की सुविधा उपलब्ध कराई इस सुविधा से उप स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ एवं ग्रामीण जन काफी खुश हुए एवं आभार प्रकट किये
इस कार्यक्रम में - हमारे साथ मलगवां से श्री अरविंद श्री सतीश यादव,सरपंच, उपसरपंच एवं बुलगा से मो.यूनुस अंसारी, श्री एकलव्य जी, श्री प्रेमसाय, श्री बेनी प्रसाद, श्री सुखलाल जी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, क्षेत्रीय सरपंच,उपसरपंच, जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।