गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित.....
December 18 declared dry day on the occasion of Guru Ghasidas Jayanti




कोरबा 15 दिसम्बर 2022/कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आदेश जारी कर जिले में गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार शुष्क दिवस में जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफ.एल.3 बार एवं मद्य भण्डारण भण्डागार 18 दिसम्बर 2022 को सम्पूर्ण दिवस पूर्णतः बंद रखा जाएगा।