गौ वंश शव लगातार लावारिस हालत मे मिलने पर, बजरंग दल ने मार्मिक अपील के साथ दी चेतावनी...

गौ वंश शव लगातार लावारिस हालत मे मिलने पर, बजरंग दल ने मार्मिक अपील के साथ दी चेतावनी...
गौ वंश शव लगातार लावारिस हालत मे मिलने पर, बजरंग दल ने मार्मिक अपील के साथ दी चेतावनी...

गौ वंश शव लगातार लावारिस हालत मे मिलने पर, बजरंग दल ने मार्मिक अपील के साथ दी चेतावनी

जगदलपुर : विगत कई दिनों से नगर के कंगोली, कुम्हारपारा,खड़गघाट, हाट कचोरा एवं अन्य क्षेत्रों में बोरियों में भर कर गौवंशो के शवों को फेंका जा रहा है जिसकी लिखित शिकायत सिटी कोतवाली जगदलपुर में बजरंग दल गौ रक्षा विभाग के द्वारा कि गई है !

अधिकांश मामलों में मांसभक्षी पशुओं के द्वारा के द्वारा गौवंशो के मृत शरीर को क्षत विक्षत किया जा रहा है ईस दृश्य को देख पाना काफी हृदय विदारक है!

   अतः नगर के सभी पशुपालकों से निवेदन है कि अगर आपके यहां अगर किसी गौवंश कि मृत्यु हो जाती है तो नगर निगम कि टीम से या बजरंग दल जिला बस्तर से संपर्क कर सकते हैं, जिससे गौवंशो का स्सम्मान अंतिम संस्कार हो सकें !

आज गौवंश के अंतिम संस्कार में मुख्य रूप से :-

नगर विद्यार्थी प्रमुख देव यादव, नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम ठाकुर, सागर शर्मा,अंशुल नेताम, रितेश ठाकुर, राहुल साहु वार्ड के बजरंगी उपस्थित रहे !