Budget 2024 Live: पीएम आवास योजना में 2 करोड़ घर और बनाने की घोषणा, 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बे वंदे भारत जैसी कोच में बदलेंगे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण देखें लाइव......

Budget 2024 Union Finance Minister presents Viksit Bharat Budget in Parliament

Budget 2024 Live: पीएम आवास योजना में 2 करोड़ घर और बनाने की घोषणा, 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बे वंदे भारत जैसी कोच में बदलेंगे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण देखें लाइव......
Budget 2024 Live: पीएम आवास योजना में 2 करोड़ घर और बनाने की घोषणा, 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बे वंदे भारत जैसी कोच में बदलेंगे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण देखें लाइव......

Budget 2024 Union Finance Minister presents Viksit Bharat Budget in Parliament

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा की यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा। कृषि क्षेत्र की और वृद्धि के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी। जुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा की तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे, ये हैं- 1) ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, 2) पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर, 3) उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर। मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है। कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे। देखें लाइव 

वित्त मंत्री ने कहा की पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। 2014 में, देश भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था, सरकार ने उन चुनौतियों पर काबू पाया और संरचनात्मक सुधार किए, जन हितैषी सुधार किए गए। हमारे युवा देश की आकांक्षाएं ऊंची हैं, वर्तमान पर गर्व और उज्ज्वल भविष्य के प्रति आशा और विश्वास है। हमारी सरकार सर्वांगीण, सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी विकास की दिशा में काम कर रही है। विकास कार्यक्रमों ने सभी के लिए आवास, हर घर जल, सभी के लिए बिजली, सभी के लिए रसोई गैस और रिकॉर्ड समय में सभी के लिए बैंक खाते और वित्तीय सेवाओं के माध्यम से प्रत्येक घर और व्यक्ति को लक्षित किया गया है।