छात्राओं का नहाते हुए MMS वायरल: गर्ल्स हॉस्टल में कर्मचारी ने छात्राओं का नहाते समय बना लिया VIDEO... सड़क पर उतरीं छात्राएं... जमकर हंगामा.....
Girls Hostel employee made VIDEO of girl students while taking bath Kanpur Girl Hostel Video Viral: यूपी के कानपुर में छात्राओं का नहाते समय वीडियो बनाने का आरोप हॉस्टल के एक कर्मचारी पर लगा है. आक्रोशित छात्राएं सड़क पर उतरी हैं और जमकर हंगामा हुआ. आरोपी कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया है. लड़कियों का आरोप है कि उनके नहाते वक़्त कर्मचारी रोशनदान के ज़रिए वीडियो बनाता था. रावतपुर थाना क्षेत्र के काकादेव में बने साईं निवास गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने कर्मचारी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है.




Girls Hostel employee made VIDEO of girl students while taking bath
Kanpur Girl Hostel Video Viral: यूपी के कानपुर में छात्राओं का नहाते समय वीडियो बनाने का आरोप हॉस्टल के एक कर्मचारी पर लगा है. आक्रोशित छात्राएं सड़क पर उतरी हैं और जमकर हंगामा हुआ. आरोपी कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया है. लड़कियों का आरोप है कि उनके नहाते वक़्त कर्मचारी रोशनदान के ज़रिए वीडियो बनाता था. रावतपुर थाना क्षेत्र के काकादेव में बने साईं निवास गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने कर्मचारी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है.
हॉस्टल में काम कर रहे कर्मचारी के मोबाइल पर छात्राओं का अश्लील वीडियो पाया गया था, जिसके बाद छात्राओं ने थाने में हंगामा किया. पुलिस ने हॉस्टल कर्मचारी को गिरफ़्तार कर मुक़दमा दर्ज़ कर लिया है. आरोपी के मोबाइल को फ़ोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. कानपुर में काकादेव के तुलसी नगर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का हॉस्टल किराए पर चलता है. इस हॉस्टल में लगभग 60 छात्राएं रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं.
आरोप है कि इस हॉस्टल में पिछले 7 सालों से काम करने वाला एक कर्मचारी छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाता था. यह कर्मचारी छात्राओं के कमरे और बाथरूम में जाकर अश्लील वीडियो बनाता था. एक छात्रा बाथरूम में नहा रही थी. इसी दौरान इस कर्मचारी ने बाथरूम के टूटे दरवाजे के नीचे हिस्से से मोबाइल डालकर उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. छात्रा को भनक लगी तो उसने शोर मचाया. इस पर हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं ने कर्मचारी को पकड़ लिया.
छात्राएं हंगामा करते हुए सड़क पर आ गई और पुलिस को भी सूचना दी गई. इससे पहले चंडीगढ़ में एक हॉस्टल की छात्राओं का नहाते समय वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद जमकर हंगामा हुआ था. कुछ छात्राओं ने इसके बाद सुसाइड की कोशिश भी की थी. हॉस्टल की ही एक छात्रा पर अन्य छात्राओं का वीडियो बनाने का आरोप लगा था.