Sahara India Refund: सहारा इंडिया ने जारी किया बयान.... सहारा इंडिया ने नोटिस जारी कर बताया कब और कैसे मिलेंगे आपके पैसे.... यहां पढ़िए लेटर.....

money, Sahara India Scam Case, Sahara Sebi Case, sahara india letter डेस्क। सहारा इंडिया परिवार ने एक पत्र जारी किया है। सहारा इंडिया (Sahara India Case) में लाखों लोगों के पैसे फंसे हुए हैं। सरकार की तरफ से पिछले काफी समय से निवेशकों का पैसा वापस दिलाने की कोशिशें चल रही हैं। सहारा इंडिया ने कहा हैं की भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास सहारा इंडिया Sahara India Case के 25 हजार करोड़ रुपये रखे हैं। इसके बावजूद पिछले नौ साल में सेबी ने निवेशकों को महज 125 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है। लिहाजा सेबी को निवेशकों के हित में भुगतान करना चाहिए या फिर यह धनराशि सहारा इंडिया परिवार को लौटा देना चाहिए जिससे हम निवेशकों का भुगतान कर सकें। ये बातें बयान जारी कर सहारा इंडिया परिवार ने कही। (Sahara India issued a notice telling when and how you will get your money, Sahara India Scam Case, Sahara Sebi Case, sahara india letter)

Sahara India Refund: सहारा इंडिया ने जारी किया बयान.... सहारा इंडिया ने नोटिस जारी कर बताया कब और कैसे मिलेंगे आपके पैसे.... यहां पढ़िए लेटर.....
Sahara India Refund: सहारा इंडिया ने जारी किया बयान.... सहारा इंडिया ने नोटिस जारी कर बताया कब और कैसे मिलेंगे आपके पैसे.... यहां पढ़िए लेटर.....

Sahara India issued a notice telling when and how you will get your money, Sahara India Scam Case, Sahara Sebi Case, sahara india letter

 

डेस्क। सहारा इंडिया परिवार ने एक पत्र जारी किया है। सहारा इंडिया (Sahara India Case) में लाखों लोगों के पैसे फंसे हुए हैं। सरकार की तरफ से पिछले काफी समय से निवेशकों का पैसा वापस दिलाने की कोशिशें चल रही हैं। सहारा इंडिया ने कहा हैं की भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास सहारा इंडिया Sahara India Case के 25 हजार करोड़ रुपये रखे हैं। इसके बावजूद पिछले नौ साल में सेबी ने निवेशकों को महज 125 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है। लिहाजा सेबी को निवेशकों के हित में भुगतान करना चाहिए या फिर यह धनराशि सहारा इंडिया परिवार को लौटा देना चाहिए जिससे हम निवेशकों का भुगतान कर सकें। ये बातें बयान जारी कर सहारा इंडिया परिवार ने कही। (Sahara India issued a notice telling when and how you will get your money, Sahara India Scam Case, Sahara Sebi Case, sahara india letter)

 

सहारा का कहना है कि सेबी निवेशकों को भुगतान क्यों नहीं कर रहा है जबकि उसके पास हमारे 25,000 करोड़ रुपये हैं। कहा गया है की सहारा भी अपने निवेशकों की भांति ही सेबी से पीड़ित है। हमसे दौड़ने के लिए कहा जाता है जबकि हमें बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया है। सहारा (Sahara) ने एक बार फिर बाजार नियामक सेबी (SEBI) पर उसके निवेशकों के 25,000 करोड़ रुपये रखने का आरोप (Sahara Sebi Case) लगाया है। पहले भी सहारा यह आरोप लगाता रहा है कि सेबी ने निवेशकों के पैसे अपने पास रख लिए हैं, जिससे निवेशक परेशान हैं। (Sahara India Scam Case, Sahara Sebi Case, sahara india letter)

 

सहारा इंडिया परिवार ने आज एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि सहारा वर्तमान स्थिति का उतना ही शिकार है जितना कि उसके निवेशक है। सेबी के पास सहारा के 25,000 करोड़ रुपये रखे हैं और विगत् 9 वर्षों में सेबी ने निवेशकों को लगभग 125 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है। यह न तो तर्कसंगत है और न ही न्यायोचित है। सेबी को निवेशकों के हित में कार्य करना चाहिए। सेबी या तो निवेशकों को भुगतान शुरू करे या उस धन को सहारा को वापस करे ताकि हम अपने निवेशकों को भुगतान कर सके। (Sahara India Scam Case, Sahara Sebi Case, sahara india letter)

 

सहारा इंडिया परिवार ने आज एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि यह विडम्बना ही है कि एक ओर जहां माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सहारा ने 25,000 करोड़ रुपये मय ब्याज सहारा-सेबी खाते में जमा कराए हैं और यह धन पिछले 9 वर्षो से सेबी के पास व्यर्थ पड़ा है, वहीं दूसरी ओर हम पर लगे प्रतिबंध (Embargo) के कारण, अपनी संपत्ति को बेचकर या गिरवी रखकर सहारा निवेशकों को सीधे भुगतान नहीं कर सकता। जब संपत्तियां प्रतिबंधित हों और उपलब्ध धन सहारा-सेबी खाते में जमा हो तो सहारा अपने निवेशकों को भुगतान करे तो कैसे करे? जब सख्त बेडिया पड़ी हो तो कोई कैसे दौड़ सकता है? (Sahara India Scam Case, Sahara Sebi Case, sahara india letter)

 

सहारा इंडिया परिवार ने आज एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि इन सबके बावजूद सहारा भुगतान तो कर रहा है किंतु भुगतान में विलम्ब हो रहा है। सहारा अपने निवेशकों को पिछले 44 वर्षों से भली-भांति सेवाएं दे रहा है और अतीत में कभी भी कोई मुद्दा नहीं उठा है। सहारा और इसके निवेशक वर्तमान परिस्थिति के शिकार है, जहां एक ओर सहारा के 25,000 करोड़ रुपये सेबी ने निवेशकों के हित के नाम पर अपने पास व्यर्थ में रखे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर सेबी ने मार्च, 2018 में घोषणा कर दी थी कि वह जुलाई, 2018 के बाद किसी भी निवेशक को भुगतान नहीं करेगा। सेबी का यह कृत्य निहायत ही गैर-ज़िम्मेदाराना है और निवेशकों के हितों के विरुद्ध है। (Sahara India Scam Case, Sahara Sebi Case, sahara india letter)

 

सहारा इंडिया परिवार ने आज एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 05.12.2012 के आदेशानुसार 25,000 करोड़ रुपये की इस धनराशि से सेबी ने न तो निवेशकों को भुगतान किया है और न ही यह धनराशि सहारा को वापस की है। सेबी को यह समस्त धनराशि या तो सहारा को वापस कर देनी चाहिए, जिससे कि निवेशकों को भुगतान किया जा सके या सेबी द्वारा निवेशकों को अविलम्ब भुगतान शुरू कर देना चाहिए ताकि निवेशकों के हितों की रक्षा की जा सके। (Sahara India Scam Case, Sahara Sebi Case, sahara india letter) (Sahara india news ) (sahara refund news) (sahara india alert )