बेमेतरा ऐकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की बारहवीं एवं दसवीं में अर्जित की शानदार सफलता

बेमेतरा ऐकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की बारहवीं एवं दसवीं में अर्जित की शानदार सफलता
बेमेतरा ऐकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की बारहवीं एवं दसवीं में अर्जित की शानदार सफलता

संजू जैन:7000885784
बारहवीं में 97.20 प्रतिशत के साथ पलक गोस्वामी एवं दसवीं में 96.20 प्रतिशत के साथ सुजल दीपक रहें अव्वल

बेमेतरा:ऐकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा का कक्षा बारहवीं एवं दसवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। ऐकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा का कक्षा बारहवीं का यह आठवां एवं दसवीं का दसवां बैच था और इस बैच ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस वर्ष केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं में ऐकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के कुल 251 विद्यार्थी सम्मिलित हुए एवं दसवीं में 250 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें बारहवीं कक्षा में  जीव-विज्ञान समूह के 62, गणित समूह के 34 और वाणिज्य (कॉमर्स) समूह के 137 व कला (ह्यूमिनिटिस) समूह के 18 विद्यार्थी शामिल हुए। 
कक्षा बारहवीं में 23 छात्र-छात्राओं ने 90 या उससे अत्याधिक प्रतिशत अर्जित किये जिनमें विद्यालय में कला (ह्यूमिनिटिस) संकाय में पलक गोस्वामी ने प्रथम स्थान पर (अंग्रेजी में 95, एकोनोमिक्स में 97, हिस्टरी में 99, पोलिटिकल साइंस में 97, इंटरप्रेन्योरशिप में 98 अंक अर्जित किया) 97.20 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर मुस्कान संचेती ने (अंग्रेजी में 94, एकोनोमिक्स में 95, हिस्टरी में 96, पोलिटिकल साइंस में 98, साइकॉलजी में 100 अंक अर्जित किया) 96.60 प्रतिशत एवं जान्हवी गोयल तृतीय स्थान पर (अंग्रेजी में 92, एकोनोमिक्स में 96, हिस्टरी में 98, पोलिटिकल साइंस में 96, पेंटिंग में 100 अंक अर्जित किया) 96.40 प्रतिशत व गणित संकाय में कृष केशरवानी ने चतुर्थ स्थान पर (अंग्रेजी में 90, गणित में 100, भौतिक में 94, रसायन में 96, कम्प्यूटर साइंस में 99 अंक अर्जित किया) 95.80 प्रतिशत अंक अर्जित किया। कामर्स (वाणिज्य) संकाय में ऋतिका माखिजा ने पाचवां स्थान पर (अंग्रेजी में 92, अर्थशास्त्र में 91, बिजनेस स्टडी में 97, अकाउंट में 95, इंटरप्रेन्योरशिप में 97) 94.40 प्रतिशत, अंक अर्जित किया। ओम आदित्य बंजारे छठवां स्थान पर (अंग्रेजी में 90, बायो में 99, भौतिक में 88, रसायन में 97, फिजिकल एजूकेशन में 94) 93.60 प्रतिशत अंक अर्जित किया। कामर्स (वाणिज्य) संकाय में अनुष्का मंगल ने सातवां स्थान पर (अंग्रेजी में 93, अर्थशास्त्र में 94, बिजनेस स्टडी में 93, अकाउंट में 98, फिजिकल एजूकेशन में 88) 93.20 प्रतिशत, अंक अर्जित किया। हिमांशु खुबचंदानी ने आठवां स्थान पर (अंग्रेजी में 83, अर्थशास्त्र में 93, बिजनेस स्टडी में 93, अकाउंट में 99, इंटरप्रेन्योरशिप में 96) 92.80 प्रतिशत, अंक अर्जित किया। संचित कौर दत्ता ने भी आठवां स्थान पर (अंग्रेजी में 89, अर्थशास्त्र में 95, बिजनेस स्टडी में 88, अकाउंट में 93, इन्फोरमेशन प्रेक्टिसेस में 99) 92.80 प्रतिशत, अंक अर्जित किया। तनिष्क यादव ने नौवें स्थान पर (अंग्रेजी में 91, अर्थशास्त्र में 93, बिजनेस स्टडी में 90, अकाउंट में 93, इंटरप्रेन्योरशिप में 96) 92.60 प्रतिशत, अंक अर्जित किया। सहज हूरा ने दसवें स्थान पर (अंग्रेजी में 88, अर्थशास्त्र में 95, बिजनेस स्टडी में 87, अकाउंट में 95, इन्फोरमेशन प्रेक्टिसेस में 95) 92.00 प्रतिशत, अंक अर्जित किया। सृष्टि अग्रवाल ने दसवें स्थान पर (अंग्रेजी में 83, अर्थशास्त्र में 95, बिजनेस स्टडी में 92, अकाउंट में 98 स्थान पर एप्लाइड मेथ्स में 92) 92.00 प्रतिशत, अंक अर्जित किया। इनके अतिरिक्त ग्यारह और विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किये जिनमें अमूल्यधर दिवान 91.80 प्रतिशत, सोनम जायसवाल 91.20 प्रतिशत, सक्षम कुमार खेमका 91.20 प्रतिशत, चैतन्य साहू 91.00 प्रतिशत, अविशा अग्रवाल ने 90.80 प्रतिशत, सोनम अग्रवाल ने 90.80 प्रतिशत, आशु देसवाल ने 90.80 प्रतिशत, रितु चन्द्रवंशी  90.80 प्रतिशत, पूर्णिमा साहू ने 90.60 प्रतिशत, भूमि अग्रवाल ने 90.00 प्रतिशत, प्रणव जैन ने 90.00 प्रतिशत अक अर्जित किए। पलक गोस्वामी ने ऐकेडमिक स्कूल के शिक्षकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि, उसके सफलता में माता-पिता एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वहीं कृष केशरवानी ने अपने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया ।विभिन्न विषयवार विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ इस प्रकार रही गणित विषय में कृष केशरवानी ने 100 (शत-प्रतिशत) अंक, साइकॉलजी विषय में मुस्कान संचेती व प्राची यादव ने 100 (शत-प्रतिशत) अंक, पेंटिंग विषय में जाहन्वी गोयल, चारू गंगवानी व नियती अग्रवाल ने 100 (शत-प्रतिशत) अंक प्राप्त किया।दसवीं कक्षा में इस वर्ष केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं में ऐकेडेमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के कुल 250 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। जिसमें विद्यालय में प्रथम स्थान सुजल दीपक ने 96.00 प्रतिशत (अंग्रेजी-91, हिन्दी-95, गणित-99, विज्ञान-96, सामाजिक विज्ञान-100 तथा अतिरिक्त विषय कम्प्यूटर ए.आई. में 100 अंक प्राप्त किये), द्वितीय स्थान गिरीराज नौरंग 95.20 प्रतिशत (अंग्रेजी-94, हिन्दी-95, गणित-96, विज्ञान-96, सामाजिक विज्ञान-95 अतिरिक्त विषय कंम्प्यूटर ए.आई. में 95 अंक प्राप्त किये), तृतीय स्थान अवनी अग्रवाल 94.60 प्रतिशत (अंग्रेजी-95, हिन्दी-94, गणित-93, विज्ञान-94, सामाजिक विज्ञान-97 अतिरिक्त विषय कंम्प्यूटर ए.आई. में 97 अंक प्राप्त किये), चैथा स्थान में लिसा सप्रे 94.40 प्रतिशत  (अंग्रेजी-95, हिन्दी-99, गणित-93, विज्ञान-88, सामाजिक विज्ञान-97 अतिरिक्त विषय कंम्प्यूटर ए.आई. में 100 अंक प्राप्त किये), पांचवा स्थान में गौरव साहू 94.20 प्रतिशत  (अंग्रेजी-88, हिन्दी-96, गणित-98, विज्ञान-94, सामाजिक विज्ञान-95 अतिरिक्त विषय कंम्प्यूटर ए.आई. में 95 अंक प्राप्त किये), छठवे स्थान में अनुराग चन्द्राकर 94.00 प्रतिशत  (अंग्रेजी-92, हिन्दी-94, गणित-98, विज्ञान-95, सामाजिक विज्ञान-91 अतिरिक्त विषय कंम्प्यूटर ए.आई. में 97 अंक प्राप्त किये), काव्या राठी ने भी 94.00 प्रतिशत  (अंग्रेजी-92, हिन्दी-95, गणित-97, विज्ञान-92, सामाजिक विज्ञान-95, अतिरिक्त विषय कंम्प्यूटर ए.आई. 98.00 अंक प्राप्त किये) व रितेश प्रभात साहू ने भी 94.00 प्रतिशत (अंग्रेजी-88, हिन्दी-95, गणित-97, विज्ञान-93, सामाजिक विज्ञान-97, अतिरिक्त विषय कंम्प्यूटर ए.आई. 99.00 अंक प्राप्त किये), सातवें स्थान में मिनल साहू 93.60 प्रतिशत (अंग्रेजी-95, हिन्दी-96, गणित-93, विज्ञान-87, सामाजिक विज्ञान-97 अतिरिक्त विषय कंम्प्यूटर ए.आई. में 93 अंक प्राप्त किये), आठवें स्थान में अनिक वर्मा 93.40 प्रतिशत  (अंग्रेजी-93, हिन्दी-95, गणित-95, विज्ञान-95, सामाजिक विज्ञान-89 अतिरिक्त विषय कंम्प्यूटर ए.आई. में 100 अंक प्राप्त किये), नौवें स्थान में अंशिका बंसल 93.20 प्रतिशत  (अंग्रेजी-88, हिन्दी-96, गणित-95, विज्ञान-93, सामाजिक विज्ञान-94 अतिरिक्त विषय कंम्प्यूटर ए.आई. में 98 अंक प्राप्त किये) व नितीन जोशी ने भी 93.20 प्रतिशत (अंग्रेजी-96, हिन्दी-87, गणित-93, विज्ञान-94, सामाजिक विज्ञान-96 अतिरिक्त विषय कंम्प्यूटर ए.आई. में 98 अंक प्राप्त किये), दसवें स्थान में अस्मिता शर्मा 92.80 प्रतिशत  (अंग्रेजी-95, हिन्दी-95, गणित-94, विज्ञान-82, सामाजिक विज्ञान-98 अतिरिक्त विषय कंम्प्यूटर ए.आई. में 98 अंक प्राप्त किये) व रितुराज शर्मा ने भी 92.80 प्रतिशत (अंग्रेजी-90, हिन्दी-94, गणित-98, विज्ञान-89, सामाजिक विज्ञान-93 अतिरिक्त विषय कंम्प्यूटर ए.आई. में 96 अंक प्राप्त किये)। कक्षा दसवीं में 22 छात्र-छात्राओं ने 90 या उससे अत्याधिक प्रतिशत अर्जित किये जिनमें उपरोक्त छात्रों के अलावा कृतिका सोनी 92.40 प्रतिशत, इरफान अहमद खान 92.20 प्रतिशत, सजल अग्रवाल 92.20 प्रतिशत, गुरजोत सिंह सलूजा 91.00 प्रतिशत, जाहन्वि सिंह 91.00 प्रतिशत, भूमिका बाला 90.40 प्रतिशत, नेहांसू देवांगन 90.40 प्रतिशत, अदिति अग्रवाल 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये)।  विषयवार सत-प्रतिशत अंक सामाजिक विज्ञान में सुजल दीपक 100 अंक एवं ए.आई. में 100 अंक, लिसा सप्रे ने ए.आई. में 100 अंक, अनिक वर्मा ए.आई. में 100 अंक, सजल अग्रवाल ए.आई. में 100 अंक अदिति अग्रवाल ए.आई. में 100 अंक अर्जित किये।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपना-अपना अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि ऐकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा ने उन्हे अध्ययन हेतु जो वातावरण (माहौल) प्रदान किया वो सर्वथा शिक्षण शिक्षा हेतु अनुकूल है। संस्था में कार्यरत उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षकों के सानिध्य व कुशल मार्गदर्शन से ही उन्होने यह उपलब्धि हासिल की है। प्रारंभ से ही एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा रोज नित-नए कीर्तिमान रचते जा रहा है। इसका कारण यहाँ शिक्षा का अनुकूल वातावरण तथा योग्य व अनुभवी शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन रहा है। जिसके कारण विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो रहा है।विद्यालय प्राचार्य श्री पंकज जोशी ने कहा कि, आज का परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों की सम्पूर्ण वर्ष में की गई मेहनत का प्रतिफल है एवं सभी छात्र-छात्राओं को आज के सफलता अर्जित करने पर शुभकामनाएं दी एवं उत्कृष्ट भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय संस्था संचालिका श्रीमती भावना बोहरा ने छात्रों को कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करते रहने के लिए पे्ररित किया। और आगे भी इस तरह की उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं। साथ ही विद्यालय में निरंतर योगदान के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रशंसा की, आने वाले भविष्य के लिये छात्र-छात्राओं एवं उनके पालको को शुभकामनाएं दी। एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।