वार्ड नं. 69 के पार्षद खंडेलवाल ने जानी वार्डवासियों की समस्या

वार्ड नं. 69 के पार्षद खंडेलवाल ने जानी वार्डवासियों की समस्या

भीलवाड़ा। वार्ड के रहवासियों को सुबह से लेकर शाम तक किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन्हें कौन सी मुलभुत सुविधाओं के अभाव में परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह जानकर उनकी हर समस्या को हल कराने का बीड़ा शहर के वार्ड नंबर 69  के पार्षद अशोक खंडेलवाल ने उठाया है। आपको बता दें की शहर के वार्ड नंबर 69 के पार्षद अशोक खंडेलवाल द्वारा मंगलवार रात्रि को अपने वार्ड के लोगों की समस्या दूर करने के उद्देश्य से वार्ड भ्रमण किया गया, जिसके तहत वे मंगलवार को अपने वार्ड के लोगों से रूबरू होकर लोगों से मिले, मिलने के बाद उन्होंने लोगों की समस्याएं जानी और उन समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को अवगत करा कर वार्ड की समस्या को दुरुस्त किया जाएगा,
 ताकि वह समस्या वार्ड से समाप्त हो। पार्षद  खंडेलवाल ने बताया कि मैं अपने वार्ड को नंबर वन बनाने के उद्देश्य से लोगो के घर घर जाकर उनकी समस्याओं को रजिस्टर में अंकित कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाकर शीघ्र निस्तारण करवाऊंगा, पार्षद खंडेलवाल जब वार्डवासियो से रूबरू हुए तो  उन्हें किसी ने समय पर नल नहीं आने, किसी ने मच्छरों की दवा नहीं छिड़के जाने, सड़क पर हो रहे गड्ढों, वार्ड में पसरी गदंगी, कचरा जलाने, पेयजल वितरण में मटमेला पानी मिलने, खाली प्लॉट पर कचरा फेंकने, आवारा गर्दी ,पार्किंग की समस्या सहित  कई समस्याओं से अवगत कराया इस पर पार्षद खंडेलवाल ने शीघ्र ही समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया।