कोयला लोड कैंपर मिनी ट्रक सहित एक ट्रक से भरी कोयला को विभाग के अधिकारियों के द्वारा आधी रात को पकड़ा गया।




लखनपुर सितेश सिरदार:– लखनपुर थाना के अंतर्गत ग्राम गुमगराकला दिन बुधवार बॉस वाड़ी से एक ट्रक सहित कैंपर मिनी ट्रक कोयले से लोड खनिज अधिकारियों वह पुलिस प्रशासन लखनपुर के द्वारा दबिश देकर अवैध कोयला जप्त किया गया गुमगरा कला के बांस बाड़ी मैं एक ट्रक सीजी 15 एसी 5030 एक मिनी ट्रक जो बिना नंबर का है कोयले से लोड है परसोली कला के नागमाड़ा में कई दिनों से कोयले की अवैध खुदाई जेसीबी के द्वारा सात से आठ गड्ढे हैं जहां कई सालों से माफियाओं के द्वारा कोयला खुदाई का काम करवाया जा रहा है जिससे शासन व प्रशासन जानते हुए भी बेखबर है कई बार वहां पर शासन के द्वारा गड्ढा को बंद करवाया गया लेकिन फिर से वह गड्ढा स्टार्ट हो गया है। परसोड़ी कला में बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध उत्खनन माफियाओं के द्वारा तेजी से किया जा रहा है खुदाई का कार्य 11:00 बजे दिन से 4:00 बजे तक शाम खुदाई का कार्य होता है रात में 10:00 बजे से 2:00 बजे रात तक ट्रैक्टर सहित व अन्य गाड़ियों बड़े गाड़ियों से ढोनेका कार्य किया जा रहा है कभी कभी बाइको मैं भी अवैध कोयला बोरे में भरकर बेचा जा रहा है 1 वर्ष में लगभग करोड़ों रुपए का अवैध कोयला उत्खनन होता है जिससे सरकार शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है अधिकारियों के द्वारा अधूरी कार्रवाई किए जाने से कोल माफियाओं का हौसला बुलंद है