सट्टा खिलाते 3 सटोरियों और अवैध रूप से शराब बिक्री करते 1 आरोपी को कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा…




धमतरी-
कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर शहर के अलग-अलग स्थानों में घेराबंदी कर सट्टा खिलाते हुए दो आरोपी को धर दबोचा...सटोरिया हरजीत सिंग अजमानी उम्र 50 वर्ष लाल बगीचा वार्ड पंचायत भवन के पीछे के कब्जे से नगदी रकम 3100/-रुपए, हजारों रुपए की सट्टा पट्टी,1 नग मोबाइल किया गया है।
इसी प्रकार कुम्हारपारा धमतरी के खोडि़या तालाब किनारे सट्टा जुआ खिलाते हुए भागवत निर्मलकर उम्र 62 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 1600/- रुपए एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया। इसी तरह रामपुर वार्ड फॉरेस्ट ऑफिस के पास छोटू सोनी 30 वर्ष को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया।कब्जे से 1470 नगद बरामद किया गया।तीनो आरोपियों के विरुद्ध 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। छोटे-छोटे सटोरियों की तरह यदि बड़े खाईवालों पर कार्रवाई हो तो सट्टा पर लगाम कसा जा सकता है...
मुखबिर सूचना पर बनियापारा बजरंग अखाड़ा के पास घेराबंदी कर ललित सोनी पिता बलीराम सोनी उम्र 31 वर्ष बनियापारा वार्ड धमतरी को पीले रंग के थैला में अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा, जिसके कब्जे से 17 पौवा देसी मदिरा मसाला, 2 अद्धी देसी मदिरा मसाला एवं बिक्री रकम नगदी 100/-रुपये जुमला कीमती 2040/-रुपये बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।