CG:देशी बीज नायक सम्मान से सम्मानित हुए बेमेतरा जिले के नवागढ नगर.पंचायत के युवा किसान किशोर राजपूत

CG:देशी बीज नायक सम्मान से सम्मानित हुए बेमेतरा जिले के नवागढ नगर.पंचायत के युवा किसान किशोर राजपूत
CG:देशी बीज नायक सम्मान से सम्मानित हुए बेमेतरा जिले के नवागढ नगर.पंचायत के युवा किसान किशोर राजपूत

बेमेतरा:छत्तीसगढ़ राज्य धान के कटोरा के नाम से पूरे देश में जाना जाता है इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में देशी धान के 23 हजार से ज्यादा जर्मप्लाजा संरक्षित रखे हैं । ठीक उसी तरह से बेमेतरा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ के युवा किसान किशोर कुमार राजपूत के पास देशी धान, सब्जियों, दलहन, तिलहन, औषधीय वर्गीय पौधों वनस्पतियों की एक हजार किस्म संरक्षित हैं जिसे प्रतिवर्ष 2 एकड़ जमीन पर लगाते हैं। इसलिए देशी बीज नायक सम्मान से किशोर कुमार राजपूत को सम्मानित किया गया ।

उक्त सम्मान समारोह का आयोजन दाई सतबिहनिया गौधाम जीवरक्षा एव अनुसंधान संस्थान ग्राम कांदूल जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में 29 मई को प्रोगेसिव फार्मर ग्रुप और सूरज यादव के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सुरेन्द्र शर्मा अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, विशिष्ट अतिथि  अग्नि चंद्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम रायपुर, डाक्टर एनपी दक्षिणकर कुलपति दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्व विद्यालय अंजोरा दुर्ग छ.ग. डाक्टर आर एल खरे कुलपति उद्यानिकी विश्वविद्यालय सांकरा रायपुर छत्तीसगढ़, जनक राम यादव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ यादव समाज थे। कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने भी संबोधित किया।

उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम देशी बीजों से गौ आधारित प्राकृतिक खेती करने किसानों द्वारा संचालित प्रोग्रेसिव फार्मर ग्रुप के सदस्यों द्वारा प्रति वर्ष अलग अलग शहरों में आयोजित किया जाता है इस वर्ष दाई सतबिहनिया गौ धाम में कार्यक्रम हुआ सहयोगी के रूप में श्रेष्ठ देशी पंचगव्य अनुसंधान संस्थान रायपुर, एक पहल सेवा समिति, मेघा सेवा समिति, गौ सेवा प्रेरणा समिति, ग्रीन आर्मी आफ रायपुर, विश्वकर्मा मार्बल पंचपेड़ी नाका रायपुर छत्तीसगढ़ रहा। इस अवसर पर स्वतंत्र और स्वावलंबी गौ आधारित कृषि व्यवस्था सूरज कुमार, गौ आधारित कृषि प्रशिक्षण एस पी साहू, यति यतन लाल अवॉर्ड छ.ग., देशी बीजों की  महत्ता रोहित कुमार साहू डॉक्टर खूब चंद बघेल अवॉर्ड, माननीय राष्ट्रपति अवॉर्ड, उन्नत कृषक मुकेश चौधरी, अशोक चौधरी खूब चंद बघेल अवॉर्ड, निरंजन भाटा निर्माता लीला राम साहू इनोवेशन अवॉर्ड माननीय राष्ट्रपति, वनस्पति के तना से कपड़ा निर्माण रामाधार कश्यप फैलोशिप अवॉर्ड आईजीकेवी सम्मान, समेकित पशूपालन इकाई नोमेश्वर कुमार पिपरिया राज्य उन्नत कृषक छत्तीसगढ़ शासन, बाड़ी विशेषज्ञ दीनदयाल यादव पादप जीमोंन राष्ट्रीय पुरस्कार माननीय कृषि मंत्री, औषधीय एवं सुगंधित चावल की उपयोगिता गजेंद्र चंद्राकर, अनिल भाई चौहरिया, ईश्वरी साहू, रोहित पटेल, शिव चंद्रवंशी, ध्रुव राम साहू, खेमलाल देवांगन राज्य उन्नत जैविक कृषक छत्तीसगढ़ शासन, अग्नि होत्र कृषि पद्धति नवीन चावड़ा माधव आश्रम भोपाल, गौ उत्पाद निर्माण हार्दिक अग्रवाल, द्वारिका सिन्हा गौ उत्पाद प्रशिक्षक, मशरूम उत्पादन सीपी चंद्रा प्रशिक्षक, छत पर खेती डॉक्टर आरती साठे प्रशिक्षक, गौ संवर्धन समरनाथ यादव प्रशिक्षक, हल्दी गौ आधारित उत्पाद श्री राम शर्मा, गुड़ कच्ची घानी तेल नोहर जघेंल,राजकुमार देवागन, देशी बीज के महानायक गुरुजी राजेंद्र भांडगे,
गौ सेवक कृषक प्रणय साहू, पूर्णा नंद पटेल, उन्नत कृषक राष्ट्र प्रकाश साहू, जैविक कृषि प्रशिक्षक थनेद्र साहू, सहित अन्य देशी बीज संरक्षण ने अपने अपने विचार रखे।

देशी बीज नायक सम्मान प्रदान करने पर आयोजन समिति को किशोर कुमार राजपूत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया है